राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर लगाया
महाराजा अग्रसैन कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना का चतुर्थ, एक दिवसीय शिविर लगाया गया। शिविर में 100 स्वयंसेविकाओं ने प्रतिभाग किया। स्वयंसेविकाओं ने घर-घर जाकर लोगों को समाज में फैली कुरीतियों के प्रति जागरूक किया। शुक्रवार को महाराजा अग्रसेन कन्या महाविद्यालय में लगाये गये एक दिवसीय शिविर में प्रतिभाग करने वाली स्वयंसेविकाओं ने कार्यक्रम अधिकारी डा. सरिता रानी व डा. सारिका शर्मा के नेतृत्व में घर-घर जाकर लोगों को समाज में फैली कुरीतियों अशिक्षा, दहेज प्रथा, जातिवाद, लिंगभेद, अंधविश्वास, भ्रष्टाचार, नशा खोरी व भ्रूण हत्या के प्रति जागरूक किया। शिविर में अध्यक्ष ब्रह्मप्रकाश, प्रबंधक विनोद सिंघल, प्राचार्या डा. अनिता रानी, रीना शर्मा, दीपक त्यागी, अमित कुमार,बबलू आदि उपस्थित रहे।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ