भारत महिला वर्ल्डकप से बाहर, नो-बॉल ने बिगाड़ा गेम, मिताली-झूलन का टूट गया सपना

स्टोरी हाइलाइट्स
- महिला वर्ल्डकप से बाहर हुई टीम इंडिया
- साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट से हराया
महिला वर्ल्डकप में भारत का सपना फिर टूट गया है. रविवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भारत की हार हुई है और इसी के साथ इस वर्ल्डकप में टीम इंडिया का सफर खत्म हो गया है. साउथ अफ्रीका ने इस मैच को जीता, ऐसे में टीम इंडिया सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई और वेस्टइंडीज़ की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है.
भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 274 रनों का स्कोर बनाया था, जवाब में साउथ अफ्रीका ने आखिरी ओवर में जाकर जीत हासिल की. साउथ अफ्रीका ने आखिरी बॉल पर जीत हासिल करते हुए 7 विकेट खोकर 275 रन बनाए.
लेबल: ब्रेकिंग न्यूज़
<< मुख्यपृष्ठ