रमजान में बिजली, पानी की सप्लाई को लेकर दिया ज्ञापन
फलाहे इंसानियत सोसायटी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं रमजान माह में बिजली पानी की निर्वाध सप्लाई व साफ सफाई की व्यावस्था की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा।
गुरुवार को फलाहे इंसानियत सोसायटी के अध्यक्ष कारी खालिद कासमी ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि तीन अप्रैल से मुकद्दस रमजान का मुबारक महीना शुरू हो रहा है। नगर व देहात की मसाजिद और मदारिस के ईदगिर्द सफाई की व्यवस्था व बिजली-पानी की निर्बाध सप्लाई नितान्त आवश्यक है। जो मसाजिद मिली-जुली आबादी में स्थित है। उनकी विशेषकर जुमा के दिन व रात्रि में तरावीह के समय निगरानी सुनिश्चित करानी भी जरूरी है, रमजान के महीने में तमाम मसाजिद में नमाज व तराबीह होती है। विशेषकर शहरी इफ्तारी व तरावीह के समय बिजली व पानी की निर्बाध सप्लाई तथा इसी के साथ मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में सफाई तथा जिन जगहों पर गन्दगी व कूड़े के अम्बार लगे है, उनको भी रमजान के महीने के शुरू होने से पूर्व हटवाया जाये। इस दौरान महबूब आलम एडवोकेट, अब्दुल खालिक, मौलाना जिकरिया, मौलाना जमशेद, कारी नजर मौहम्मद, कारी शौकत अली, मौ. कामिल, मेहरबान अली, साजिद अहमद, अब्दुल्ला कुरैशी जमीर अंसारी, फिरोज खान व अख्तर खान आदि उपस्थित रहें।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ