छात्र-छात्राओं ने भ्रमण कर गांव की गतिविधियों को जाना
एसडी कॉलेज ऑफ कॉमर्स में बीए संकाय द्वारा ग्राम भ्रमण का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने गांव में होने वाली गतिविधियों को बारिकी से जाना तथा ग्राम वासियों को उन्नत भारत अभियान के तहत होने वाली विभिन्न योजनाओं के बारें में जागरूक किया।
महाविद्यालय द्वारा छात्र-छात्राओं के दो समूह अलग-अलग गांव में भेजे गये एक समूह ग्राम पचैण्डाकलां और दूसरा समूह ग्राम धन्धेडा गया। दोनों ही गांव में छात्र-छात्राओं द्वारा वृक्षारोपण किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बेल, बरगद, नीम अमरूद व आम आदि के पौधे लगाकर गांव के लोगों को पर्यावरण बचाने के प्रति जागरूक किया उसके पश्चात छात्र-छात्राओं लघुनाटिकाओं का प्रस्तुतीकरण किया गया। जिसके द्वारा लोगों को दहेज एक अभिशाप व बेटी बचाओं बेटी पढाओं के प्रति जागरूक किया गया। पचैण्डाकलां के ग्राम प्रधान धर्मेन्द्र व धन्धेडा के ग्राम प्रधान नवरंग द्वारा इस कार्यक्रम की सरहाना की गई व भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने का आग्रह किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डा. सचिन गोयल द्वारा इस कार्यक्रम की बहुत प्रशंसा की । इस अवसर पर एकता मित्तल, डा. रवि अग्रवाल, डा. दीपक मलिक, डा. नावेद अख्तर, डा. अजीत, कल्याणी, सोहन, विनीत, दिनेश कुमार, विरेन्द्र, कमर रजा, नीरज कुमार, अंकित धामा, संकेत जैन, सपना, गरिमा, अकांक्षा, सोनिया, सोनम, अक्षय शर्मा, कुलदीप शर्मा, रजत तायल, मौ. उस्मान, आशीष पाल व विनोद आदि उपस्थित रहें।
source https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/muzaffar-nagar/story-students-visited-the-village-to-know-about-the-activities-of-the-village-6138817.html
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ