मुजफ्फरनगर : बाइक पर आ रहे छात्रों को ट्रैक्टर-ट्रॉली ने मारी टक्कर
भोपा से परीक्षा देने मुजफ्फरनगर आ रहे बाइक सवार छात्र व दो छात्राओं को ट्रैक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दी। हादसे में सभी घायल हो गए। उन्हें 108 एंबुलेंस से तत्काल उपचार के लिए भोपा सीएससी पहुंचाया, उन्हें मुजफ्फरनगर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।
कस्बा भोपा निवासी राजा एसडी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट में पड़ता है। उसका कॉलेज में प्रैक्टिकल था। राजा बाइक से ग्राम बेलड़ा की दो छात्राओं आकृति व मानसी के साथ मुजफ्फरनगर के लिए चला। एक अन्य बाइक पर भी एक छात्र और दो छात्राएं उनके साथ चल रहे थे। भोपा गंग नहर पटरी पर ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार छात्र राजा और आकृति व मानसी घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही भोपा से राजा के परिजन मौके पर पहुंच गए। 108 एंबुलेंस में घायलों को सीएचसी भोपा पहुंचाया गया, जहां से उपचार के बाद सभी को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ