शनिवार, 9 अप्रैल 2022

टेबलेट का प्रयोग सर्तकता से करें: अंजू अग्रवाल

एसडी कॉलेज ऑफ फार्मेसी एण्ड वोकेशनल स्टडीज में टैबलेट वितरण समारोह का शुभारंभ नगर पालिका अध्याक्षा अंजू अग्रवाल व डा. अरविन्द कुमार ने मॉ सरस्वती के चि़त्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। चैयरपर्सन अंजू अग्रवाल ने बताया कि यह योजना छात्र-छात्राओं के कैरियर निर्माण में सहायक होगी परन्तु टेबलैट को प्रयोग सतर्कता से करते हुए इसका सदुपयोग ही होना चाहिए। इस दौरान डा. भुवनेन्द्र सिंह, डा. वैशाली सिंह, डा. सौरव घोष, विमल कुमार भारती, ईशान अग्रवाल, आसिफ, हरेन्द्र, पल्लवी, राबिया, उत्सव वर्मा, धालेन्द्र, अवि दुबे, शिवानी, कुलदीप सिंह, प्रियांका, ज्योति, अनुपमा, मानसी, मौ. सलमान, राहुल, अतुल, सना, सुबोघ कुमार, सोनू कुमार, विनय कुमार, रोहित, विकास कुमार, आरिफ, अमित व अंकित आदि रहे।

रुड़की रोड स्थित श्रीराम पॉलीटैक्निक के अन्तिम वर्ष के 161 छात्र-छात्राओं टैबलेट वितरित किये गये। कार्यक्त्रम का शुभारम्भ श्रीराम गु्रप ऑफ कॉलेज के संस्थापक चेयरमैन डा. एससी कुलश्रेष्ठ व प्रधानाचार्य डा. अश्वनी कुमार, जोनी कुमार, नितिन कुमार, विवके शर्मा, शुभम गुप्ता, मौ. नौशाद, नितिन गुप्ता व स्नेहलता गर्ग आदि उपस्थित रहे।

लेबल: