बुधवार, 6 अप्रैल 2022

तबाही का मंजर: यूक्रेन के सबसे बड़े एयरबेस पर गिरे 'बर्बादी के बम', चारों तरफ 'बारूदी जख्म'

यूक्रेन को भरोसा है कि वह इस विमान को ठीक कर लेगा. लेकिन युद्ध न तो खत्म होने का नाम ले रहा है. न ही नुकसान की सुनामी रूक रही है. रूस के बमों से होस्तोमल एयरबेस छलनी हो चुका है. जमीनों, दीवारों, विमान और छतों पर सिर्फ छेद ही छेद और गड्ढे ही गड्ढे देखने को मिल रहे हैं.  (फोटोः ललित मोहन जोशी/India Today)

लेबल: