ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर बालक की मौत
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मोहल्ला कच्ची सड़क निवासी 12 वर्षीय समद सुजडू में अपने ननिहाल में आया था। शाम के समय वह घर के बाहर खेलते समय ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर गंभीर रूप से घयल हो गया। घायल अवस्था में समद को जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी। बताया गया कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया है। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने कार्रवाई करने से इनकार कर दिया था।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ