शनिवार, 28 मई 2022

ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर बालक की मौत

सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मोहल्ला कच्ची सड़क निवासी 12 वर्षीय समद सुजडू में अपने ननिहाल में आया था। शाम के समय वह घर के बाहर खेलते समय ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर गंभीर रूप से घयल हो गया। घायल अवस्था में समद को जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी। बताया गया कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया है। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने कार्रवाई करने से इनकार कर दिया था।


लेबल: