धोखा देने वालों को माफ नहीं करेंगे: नरेश टिकैत
भाकियू अराजनैतिक बनाने वाले नेताओं को भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने नसीहत देते हुए कहा कि किसान आंदोलन के दौरान कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। बावजूद उन्होंने फिर भी किसान हित में सही निर्णय लिए। उन्होंने कहा कि इस परिस्थिति में संगठन का नमक खाने वाले जो लोग किसानों का साथ देने के बजाए छोड़कर चले गए हैं उन्हें किसान और संगठन कभी माफ नहीं करेगा। वहीं राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि दिल्ली बॉर्डर पर चला किसान आंदोलन केवल स्थगित हुआ था, जरूरत पर दोबारा शुरू किया जा सकता है।
रविवार को गांव काकड़ा में कन्या इंटर कॉलेज के मैदान पर बालियान खाप के मंत्री सुभाष बालियान व थांबेदारों द्वारा आयोजित महापंचायत में भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने ग्रामीण इलाकों में नलकूपों पर मीटर लगाने के बिजली विभाग के अभियान का विरोध करते हुए चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि सरकार सही फैसला ले नहीं तो शहर में भी बिजली नहीं चलने देंगे। तेज गर्मी के बावजूद पंचायत में सैकड़ों लोगों के पहुंचने पर चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि भीड़ को देखते हुए उनको अहसास हो गया है कि उनका संगठन और अधिक मजबूत हुआ है।
चौधरी नरेश टिकैत ने कटाक्ष करते हुए कहा कि पंचायत में गठवाला खाप के सात थांबेदार यहां मौजूद हैं। इससे ज्यादा और क्या हो सकता है। उन्होंने कहा कि देश में सबसे महंगी बिजली यूपी में ही है। सरकार नलकूपों पर मीटर लगवा रही है। चौधरी नरेश टिकैत ने अनुरोध कर राठी खाप के चौधरी ब्रह्म सिंह राठी से अध्यक्षता कराई गई। पंचायत का संचालन पहले ओमपाल बंजी ने फिर विकास बालियान ने किया।
संबंधित खबरें
सरकार फर्जी मुकदमे दर्ज कराकर किसानों का दमन कर रही: राकेश टिकैत
शाहपुर। काकड़ा की बालियान खाप की पंचायत में भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा प्रशासन द्वारा किसानों पर फर्जी मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं, लेकिन वह किसानों के हित में आंदोलन करते रहेंगे। राकेश टिकैत ने कहा कि दिल्ली बॉर्डर पर चला किसान आंदोलन सरकार द्वारा संयुक्त किसान मोर्चा को लिखित में आश्वासन दिए जाने पर स्थगित हुआ था किसान आंदोलन अभी खत्म नहीं हुआ है। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि आंदोलन की तैयारी करो और सरकार द्वारा किए जा रहे किसान विरोधी कार्यों का विरोध करो क्योंकि सरकार झुकाने का काम करती है।
राकेश टिकैत ने कहा कि जब तक सरकार से संघर्ष नहीं होगा जब तक सरकार रुकने वाली नहीं है। उन्होंने भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक का गठन होने पर कहा कि सरकार तोड़फोड़ की राजनीति करती है। चौधरी राकेश टिकैत ने पंचायत में पहुंचे सभी बिरादरी के थांबेदारों का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि भाकियू पूरी तरह से अराजनीतिक है और किसानों की समस्या उठाती रहेगी। राकेश टिकैत ने कहा कि दिल्ली में भी 13 महीने के चले आंदोलन में उनको हरियाणा-पंजाब के किसानों द्वारा बहुत शक्ति और समर्थन मिला है जिसे भुलाया नहीं जा सकता।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ