कड़ी सुरक्षा के बीच ईदगाह पर अदा की गई ईद की नमाज
ईद उल फितर पर ईद की नमाज कड़ी सुरक्षा के बीच अदा की गई। दशकों बाद पहली बार ऐसा देखने को मिला कि नमाजियों ने ईदगाह में ही नमाज अदा की। ईदगाह के बाहर सड़क पर यातायात खुला रहा।
सुबह 6:00 बजे से पहले ही ईदगाह की ओर अकीदतमंद पहुंचने शुरू हो गए थे। ईदगाह की ओर जाने वाले सभी मार्गों पर भारी संख्या में पुलिस का इंतजाम किया गया था। लोगों ने ईदगाह पहुंचकर अपना स्थान ले लिया। ठीक 6:30 बजे नमाज शुरू की गई।
ईदगाह पर हुई ईद की नमाज पर कई ड्रोन कैमरा से निगरानी रखी गई। खुद एसएसपी भी लगातार ड्रोन कैमरा से ईदगाह के आसपास की सड़कों पर नमाजियों की संख्या को लेकर निगरानी करते नजर आए। ईदगाह के बाहर लगाए गए नगरपालिका के कैंप में डीएम चंद्र भूषण सिंह, एसएसपी अभिषेक यादव, एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, एडीएम वित्त योगेश कुमार तिवारी, सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार श्रीवास्तव और सीओ सिटी कुलदीप सिंह के साथ ही नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अंजू अग्रवाल मौजूद रहे।
संबंधित खबरें
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ