कांवड मार्ग का कार्य 30 जून तक पूर्ण करें संबंधित विभाग: डीएम
न्होंने कहा कि दोनों स्थानों से सतर्क दृष्टि रखी जायेगी। डीएम ने सम्बन्धित विभागों सिचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग, जिला पूर्ति अधिकारी, विधुत विभाग, डीपीआरओ व ईओ आदि को कडे निर्देश देते हुए कहा कि कावंड मार्ग का निरीक्षण कर ले और तीन दिन में अपनी अपनी कार्ययोजना प्रस्तुत कर 30 जून तक प्रत्येक दशा में कार्य पूर्ण करते हुए उसका प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जाये । इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता स्वीकार नहीं की जायेगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने कहा कि कांवड यात्रा को शांतिपूर्ण व सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक की। डीएम ने कहा कि 90 प्रतिशत कांवडिये जिला मुजफफरनगर की सीमा से होकर गुजरते है उनकी यात्रा में किसी प्रकार का विघ्न उत्पन्न न हो इसकी जिम्मेदारी हम सभी की है। कांवड मार्ग में किसी भी प्रकार की मीट व शराब तथा अण्डों की दुकानें नहीं खुलनी चाहिये। सभी ढाबों की नियमति चेकिंग की जायेगी और प्रशासन द्वारा निर्धारित रेट लिस्ट कावंड मार्ग में पडने वाले ढाबों पर चस्पा कराई जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी कांवडिये की आकस्मिक रूप से बीमार होने की दशा पर एम्बुलैंस से अस्पताल तक पहुंचाने की व्यवस्था रहेगी। एसएसपी अभिषेक यादव ने कहा कि सभी मजिस्ट्रेट -अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत सर्तक दृष्टि रखते हुए शांति व्यवस्था बनाये रखेगे।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ