मंगलवार, 21 जून 2022

मुजफ्फरनगर : हर तरफ योग दिवस की धूम

मुजफ्फरनगर। जिले में हर तरफ मंगलवार को योग दिवस पर योग के कार्यक्रम आयोजित किए गए। आयुष विभाग की ओर से मुख्य कार्यक्रम लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के मैदान पर आयोजित किया गया। इसमें प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम, जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह समेत तमाम सरकारी अधिकारियों ने भी योग किया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्लवा रहे।

भारत विकास परिषद द्वारा संयुक्त रूप से सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के हॉल में संयुक्त योग कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें भारत विकास परिषद की सभी 14 शाखाओं से संबंधित सदस्यों ने बड़ी संख्या में योग किया। एसडी पब्लिक स्कूल द्वारा ऐतिहासिक बोरो के मंदिर के मैदान में योग कार्यक्रम किया जिसमें डायरेक्टर चंचल सक्सेना समेत तमाम शिक्षक और छात्र शामिल रहे। भारतीय योग समिति द्वारा भी शहर में कई स्थानों पर योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किए गए।

लेबल: