रविवार, 12 जून 2022

अधिग्रहण को चिन्हित भूमि से दो दिन में कब्जा हटाने का दुकानदारों को अल्टीमेटम

पानीपत-खटीमा नेशनल हाईवे के चौड़ीकरण के लिए अधिग्रहित की जाने वाली भूमि में चिन्हित हुई किसान इंटर कॉलेज अलीपुर खेडी के विद्यालय भवन की भूमि पर बनी 40 दुकानों को दो दिन के अंदर अपना कब्जा हटाने का अल्टीमेटम कॉलेज प्रबंध समिति की ओर से दिया गया है। दरअसल शामली से मुजफ्फरनगर के बीच केवल लालूखेड़ी बस स्टैंड के आसपास की भूमि ही ऐसी रह गई है जिस पर अभी नेशनल हाईवे अथॉरिटी कब्जा नहीं ले पाई है।

तितावी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुजफ्फरनगर की शामली जिले की सीमा के निकट बस स्टैंड लालूखेड़ी पर नेशनल हाईवे निर्माण हेतु अधिग्रहण के लिए चिन्हित की गई भूमि पर किसान इंटर कॉलिज अलीपुर खेड़ी द्वारा निर्मित मार्किट में चालीस दुकाने बनी हुई हैं। हालांकि कॉलेज कैंपस के बाहर कुल 70 दुकानें बनी हुई थी, लेकिन प्रशासन के अभिलेखों में कुछ दुकाने बंजर भूमि के नंबर पर बनी थी। इसी कारण इन दुकानों को एसडीएम सदर के निर्देश पर पिछले दिनो ध्वस्त कर दिया गया था। अब कॉलेज की भूमि पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने कब्जा लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस नेशनल हाईवे पर केवल यही भाग रह गया है जिस पर अभी एनएचएआई कब्जा नहीं ले पाया है।

संबंधित खबरें

दुकानदारों का कहना है कि कॉलेज प्रबंध समिति द्वारा दुकानदारों को इन दुकानों के बदले पीछे दुकान बनाकर देने का कोई ठोस आश्वासन नही दिया गया जिसके कारण दुकानदारों में मायूसी छाई हुई है। कुछ दुकानदारों का तो यहा तक कहना है कि भविष्य के गर्भ में बात है कि पता नहीं प्रबंध समिति दुकान देगी भी या नहीं? दूसरी ओर प्रबंध समिति के सचिव एवं कॉलेज प्रबंधक सतेंद्र कुमार का कहना है कि जिला प्रशासन और एनएचएआई के अधिकारी लगातार भूमि पर कब्जा दिए जाने के लिए संपर्क कर दबाव बनाए हुए हैं। इसी कारण दुकानदारों को कहा गया कि वह अपना सामान तत्काल दो दिन में हटा लें।

लेबल: