मुजफ्फरनगर में चलती कार में लगी भीषण आग
शहर में रुड़की रोड पर चलती कार अचानक आग का गोला बन गई। परिवार के लोगों ने किसी तरह से कूदकर जान बचाई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रुड़की चुंगी से कुछ आगे राधा स्वामी सत्संग भवन के निकट रुड़की रोड पर जा रही कार में बोनट में धुआं निकलने पर चालक ने बीच सड़क पर कार रोकी और कार सवार उसमें से उतर गए। चालक ने जैसे ही कार का बोनट खोला तो तेज आग का भभक कर निकली। देखते देखते आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया। गनीमत रही कि चालक ने कार को सड़क के किनारे रोक दिया था, जिस कारण यातायात पर प्रभाव नहीं पड़ा। सूचना मिलने पर जब तक फायर सर्विस की गाड़ी वहां पहुंचती आग ने कार को बुरी तरह से जला दिया था।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ