करंट लगने से किसान की मौत
मुज़फ्फरनगर। बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के गांव जौला में खेत में पानी चलाने गए किसान की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। परिजनों ने शव को सपुर्द-ए-खाक कर दिया है।
गांव जौला निवासी 55 वर्षीय किसान अखलाक रात्रि के समय खेत मे पानी चलाने के लिए गया था। जहां वह बिजली के तार के करंट की चपेट में आ गया। जिसकी मोके पर ही मौत हो गई। पड़ोसी किसान ने अखलाक के परिजनों को करंट लगने की सूचना दी। परिजन जब खेत पर पहुंचे, तो अखलाक को मृत अवस्था में पड़े पाया। किसान की मौत की सूचना कुछ ही देर में पूरे गांव में फैल गई। देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए शव को सपुर्द-ए-खाक कर दिया। अखलाक की मौत से परिवार में मातम छाया हुआ है।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ