शुक्रवार, 3 जून 2022

दबंगों के खिलाफ एसएसपी से लगाई कार्रवाई की गुहार

ककरौली थाना क्षेत्र के ग्राम बेहड़ा सादात निवासी शाहरुख ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को बताया कि गांव के ही तीन दबंगों ने उसे व उसके परिवारवालों को जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद गत 31 मई को एक आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर शाहरुख और उसके चाचा भूरे पर लाठी-डंडों और बलकटी से जानलेवा हमला कर दिया। जिसकी तहरीर ककरौली थाने पर दी गयी। पीड़ित ने ककरौली पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए अब एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।


लेबल: