दबंगों के खिलाफ एसएसपी से लगाई कार्रवाई की गुहार
ककरौली थाना क्षेत्र के ग्राम बेहड़ा सादात निवासी शाहरुख ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को बताया कि गांव के ही तीन दबंगों ने उसे व उसके परिवारवालों को जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद गत 31 मई को एक आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर शाहरुख और उसके चाचा भूरे पर लाठी-डंडों और बलकटी से जानलेवा हमला कर दिया। जिसकी तहरीर ककरौली थाने पर दी गयी। पीड़ित ने ककरौली पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए अब एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ