मुजफ्फरनगर : टॉप टेन अपराधी व गोतस्कर मुठभेड़ में घायल
सीओ सिटी कुलदीप सिंह ने बताया कि बुधवार रात कोतवाली पुलिस गश्त पर थी तो बामनहेड़ी के जंगल में संदिग्ध बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। बदमाशों की गोली से बाल-बाल बचे पुलिसकर्मियों ने जवाबी फायरिंग की तो एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। उसको पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना नाम फरमान पुत्र अनवार बताया जो मोहल्ला खादर वाला का रहने वाला है और वर्तमान में दक्षिणी खालापार में महफूज मस्जिद के पास रह रहा है। उसके कब्जे से पुलिस ने 1 तमंचा, एक खोखा, दो कारतूस, काले रंग की बाइक बरामद की है। बाइक पर नंबर प्लेट नहीं लगी थी। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार फरमान कोतवाली नगर का टॉप-10 अपराधी है जिस पर गोकशी, चोरी, गुंडा, गैंगस्टर, हत्या का प्रयास, अवैध शस्त्र आदि संगीन धाराओं में करीब 22 मामले दर्ज हैं।
संबंधित खबरें
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ