मुजफ्फरनगर में जुमे की नमाज से एक दिन पूर्व भी शहर में कड़ी सुरक्षा
जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन ने एक दिन पूर्व भी तैयारी करनी शुरू कर दी है शहर के संवेदनशील मिश्रित आबादी वाले प्रमुख चौराहों पर भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है खुद एसएसपी अभिषेक यादव ने चौराहों पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और पुलिसकर्मियों को ब्रीफ किया।
कानपुर में जुमे की नमाज के दिन अचानक हुए बवाल में पथराव के बाद मुजफ्फरनगर का जिला प्रशासन अलर्ट पर है। मेरठ रोड के संवेदनशील चौराहे मीनाक्षी चौक और मुस्लिम बाहुल्य मोहल्ला खालापार में फक्खरशाह चौक पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। एसएसपी अभिषेक यादव ने मीनाक्षी चौक पर पहुंचकर पुलिस कर्मियों को व्यवस्था बनाए रखने के लिए खुद ब्रीफ किया। वही फक्खर शाह चौक पर एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय फोर्स के साथ मौजूद रहे। एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया पुलिस बल आज और कल संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात रहेगा शांतिप्रिय लोगों के मन में सुरक्षा की भावना बनाए रखने के लिए इस फोर्स की तैनाती की गई है। उधर स्थानीय खुफिया विभाग पीएफआई से संबंधित संदिग्ध लोगों की निगरानी में जुटा हुआ है। कुछ लोगों की गतिविधियों पर नजर भी रखी जा रही है।
संबंधित खबरें
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ