भाकियू तोमर का पुरकाजी ब्लाक पर धरना-प्रदर्शन
इस दौरान नेताओं ने विकास खंड में पूर्व में करोड़ों के भ्रष्ट्राचार का आरोप लगाकर क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था खराब होने व बडी विद्युत कटौती की शिकायत रख आरोप लगाया कि पांच दस हजार वाले विद्युत बकायेदारों के कनेक्शन काटे जा रहे है। गांवों में सफाईकर्मियों की लापरवाही से गंदगी के ढेर लगने से बीमारी फैलने का खतरा पैदा हुआ है। पुरकाजी नगर की समस्याओं को भी इस मौके पर उठाया गया। कहा कि पानी के लिए लगाए गए पंचायत के फ्रिजर खराब पडे है। अफसरों पर शिकायतों को गंभीरता से न लेने के भी आरोप लगाये गए। दोपहर में एसडीओ विद्युत अजय यादव व खंड विकास अधिकारी रणजीत कुमार किसानों के बीच पहुंचे। उन्हे समस्या निदान को सीएम व डीएमम के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष जावेद बाबर, युवा ब्लाक प्रभारी कोमल शर्मा, मनीष गुर्जर, निखिल चौधरी, ब्लाक अध्यक्ष अजय त्यागी, विशाल चौधरी, जावेद आलम आदि ने विचार रखे।
संबंधित खबरें
पुरकाजी में सटटेबाजी बंद कराना भी ज्ञापन में शामिल
पुरकाजी। पुरकाजी कस्बे में बंद पडा सटटे बाजी का धंधा अब फिर सुर्खियों में आ गया है। भाकियू तोमर द्वारा मुख्यमंत्री के नाम दिए गए ज्ञापन में पुरकाजी कस्बे में सटटे के धंधें को बंद कराने की मांग भी शामिल की गई है। बताते चले कि पिछले काफी दिनों से यहां सटटे का धंधा बंद था। जिसके अब शुरू होने की बात सामने आई है।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ