किसानों को गिरते भू-जल के प्रति किया जागरूक
मुजफ्फरनगर। अटल भूजल योजना के अन्तर्गत ग्राम पंचायत मंडवारा विकास खण्ड बुढाना के प्राथमिक विद्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस दौरान ग्राम प्रधान, ग्रामवासियों, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, विद्यालय के छात्रों व उन्नतिशील किसानों को गिरते भू-जल के प्रति जागरूक किया गया व जल शपथ दिलाई गई।
रविवार को कार्यक्रम में अमिताभ त्रिपाठी इन्वायरमेन्टल एक्सपर्ट एसपीएमयू, भीमसैन हाईड्रोलॉजिस्ट एसपीएमयू, उर्वशी प्रसाद अस्थाना आईईसी एक्सपर्ट एसपीएमयू, वरिष्ठ प्रशिक्षक लोकेश कुमार, जिला ग्राम विकास संस्थान जानसठ व आईईसी एक्सपर्ट पृथ्वीराज सिंह, अटलभूजल योजना, मास्टरटेज्नर सुभाष उपाध्याय के द्वारा ग्रामवासियों के साथ भूजल संरक्षण के लिए विस्तार से चर्चा की गई । इस दौरान अटल भूजल योजना की जानकारी दी गई । इस दौरान ग्राम प्रधान, ग्रामवासियों व स्वयं सहायता समूह की महिलाएं व विद्यालय के छात्रों व उन्नतिशील किसानों को गिरते भू-जल के प्रति जागरूक किया गया व जल शपथ दिलाई गई।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ