गैस पाइपलाइन में धमाका, हवा से उड़कर गिरा युवक
भोपा रोड पर राम स्वीट्स के निकट बिछाई जा रही गैस पाइपलाइन के मुख्य पाइप में मशीन से प्रेशर चेक करते समय इतनी प्रेशर से हवा निकली कि एक व्यक्ति हवा में उड़कर लगभग 15 फुट दूर जा गिरा। इस दौरान एक बाइक से टकरा गया लहूलुहान अवस्था में नई मंडी पुलिस ने उसे जिला चिकित्सालय में पहुंचाया जहां वह कोमा में है। पुलिस ने प्रेशर मशीन को कब्जे में ले लिया है।
नई मंडी के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि हादसा करीब 11:45 बजे हुआ। एक व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हुआ है जिसे अस्पताल भेज दिया गया है। उधर सड़क पर बिखरा हुआ खून इस गंभीर हादसे की गवाही दे रहा है। काफी संख्या में लोगों की भीड़ भी जमा हो गई। इस समय नईमंडी इलाके में पिछले काफी समय से पीएनजी की पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा। रात में इसी का प्रेशर चेक करने के लिए मशीन लगाई गई थी।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ