By-polls result: आजमगढ़ के शुरुआती रुझान में सपा को झटका, बीजेपी उम्मीदवार निरहुआ आगे

उत्तर प्रदेश की रामपुर और आजमगढ़ और पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट के अलावा त्रिपुरा की चार और आंध्रप्रदेश, झारखंड और दिल्ली की एक-एक विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज आएंगे. सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है. उपचुनाव के लिए 23 जून को वोटिंग हुई थी. बता दें कि तीनों लोकसभा सीटें इसी साल विधानसभा चुनाव के बाद खाली हुई थीं. यूपी की आजमगढ़ से अखिलेश यादव और रामपुर सीट से आजम खान ने विधानसभा चुनाव जीतने के बाद लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. इसी तरह, पंजाब की संगरूर सीट से सांसद रहे भगवंत मान ने विधानसभा चुनाव जीतने पर सीट छोड़ दी थी.
9:47 AM (50 सेकंड पहले)
दिल्ली में AAP आगे
Posted by :- Udit Narayan
दिल्ली की राजेंद्र नगर सीट के रुझान आने लगे हैं. यहां आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दुर्गेश पाठक आगे चल रहे हैं. दुर्गेश को अब तक 3275 वोट मिले हैं. जबकि बीजेपी के उम्मीदवार राजेश भाटिया को 1651 वोट मिले हैं. कांग्रेस की प्रेमलता के 107 वोट हैं.
9:43 AM (4 मिनट पहले)
आजमगढ़ में निरहुआ आगे
Posted by :- Udit Narayan
आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव के रुझानों में बड़ी जानकारी सामने आई है. यहां से भाजपा उम्मीदवार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' आगे चल रहे हैं. निरहुआ ने शुरुआत में 647 वोटों की बढ़त बनाई है.
9:40 AM (8 मिनट पहले)
रामपुर में असीम रजा ने बंपर बढ़त बनाई
Posted by :- Udit Narayan
रामपुर में आजम खान समर्थक सपा उम्मीदवार असीम रजा ने बंपर बढ़त बना ली है. वे अब तक 5894 वोटों से आगे चल रहे हैं.
9:29 AM (18 मिनट पहले)
संगरूर में सिमरनजीत सिंह मान आगे
Posted by :- Udit Narayan
संगरूर लोकसभा उप चुनाव में पांचवें राउंड में SAD (A) के उम्मीदवार सिमरनजीत सिंह मान ने बढ़त बना ली है. वे आम आदमी पार्टी के गुरमेल सिंह से 2061 वोट आगे चल रहे हैं. अब तक सिमरनजीत सिंह मान को 26660, आप को 24599, शिरोमणि अकाली दल को 3736, कांग्रेस को 6200, बीजेपी को 5260 वोट मिले.
9:25 AM (22 मिनट पहले)
रामपुर में सपा और राजेंद्र नगर में AAP आगे
Posted by :- Udit Narayan
यूपी के रामपुर लोकसभा उपचुनाव में सपा उम्मीदवार असीम रजा 767 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं, दिल्ली की राजेंद्र नगर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी पहले राउंड में 1300 वोटों से आगे है.
9:22 AM (26 मिनट पहले)
हम चुनाव जीतेंगे: रामपुर सपा प्रत्याशी
Posted by :- Udit Narayan
रामपुर से सपा प्रत्याशी असीम रजा ने कहा कि मुझे विश्वास है कि हम चुनाव जीत रहे हैं. प्रशासन ने हमारे मतदाताओं को रोकने की बहुत कोशिश की, उन्होंने बूथों से दूर लोगों को डरा दिया. यही कारण है कि मतदान कम था, इससे मार्जिन थोड़ा बहुत अंतर आ सकता है, लेकिन हम फिर भी चुनाव जीतेंगे.
9:20 AM (27 मिनट पहले)
संगरूर में मान आगे
Posted by :- Udit Narayan
संगरूर लोकसभा उपचुनाव के रुझान आने लगे हैं. चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक संगरूर लोकसभा उपचुनाव में शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) पार्टी से उम्मीदवार सिमरनजीत सिंह मान फिलहाल आगे चल रहे हैं. वे 2 हजार वोटों से आगे हैं.
9:07 AM (40 मिनट पहले)
आजमगढ़ प्रशासन ने सब कुछ निष्पक्ष हो रहा
Posted by :- Udit Narayan
आजमगढ़ के SSP अनुराग आर्या ने बताया कि यहां मतगणना निष्पक्ष तरीके से हो रही है. ऐसी कोई झड़प या कहासुनी नहीं हुई, केवल कुछ देर का कन्फ्यूजन हो गया था, जिसे दूर कर लिया गया है. वहीं, एडीएम अनिल कुमार मिश्रा ने कहा कि किसी उम्मीदवार को नहीं रोका जा रहा है. केवल पास कार्ड होना जरूरी है. सपा के एजेंट्स पहले से अंदर हैं तो ईवीएम पर सवाल का कोई मतलब नहीं है. निष्पक्षता के साथ काम होगा. धर्मेंद्र यादव भी अंदर जा चुके हैं.
8:31 AM (एक घंटा पहले)
थोड़ी में रुझान आने शुरू होंगे
Posted by :- Udit Narayan
उपचुनाव में मतगणना शुरू हो गई है. यूपी के रामपुर और आजमगढ़ और संगरूर सीट पर थोड़ी देर में रुझान आने शुरू हो जाएंगे. इससे पहले मतगणना केंद्रों पर बैलेट पेपर की गिनती की गई.
8:23 AM (एक घंटा पहले)
आजमगढ़: सपा उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव ने कहा- मुझे अंदर नहीं जाने दे रहे
Posted by :- Udit Narayan
आजमगढ़ में काउंटिंग शुरू होने से पहले सपा उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव ने बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मुझे अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है. मतगणना केंद्र के अंदर ईवीएम से खिलवाड़ किया जा रहा है.
8:05 AM (एक घंटा पहले)
संगरूर में मतगणना शुरू
Posted by :- Udit Narayan
संगरूर लोकसभा उपचुनाव में मतगणना के लिए दो सेंटर बनाए गए हैं. यहां एसडी कॉलेज बरनाला और देश भगत कॉलेज बरडवाल धूरी में गिनती शुरू हो गई है. उपचुनाव के लिए रुझान थोड़ी देर में आने शुरू हो जाएंगे. संगरूर काउंटिंग सेंटर से विधानसभा हलकों की काउंटिंग होगी. बरनाला जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों की गिनती बरनाला के एसडी कॉलेज में होगी और बाकी के 6 विधानसभा क्षेत्रों की गिनती देश भगत कॉलेज बरड़वाल धूरी में होगी.
7:43 AM (2 घंटे पहले)
आंध्र प्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस का बीजेपी से मुकाबला
Posted by :- Udit Narayan
वहीं, आंध्र प्रदेश की आत्माकुर सीट पर विधानसभा उपचुनाव का रिजल्ट आएगा. यहां फरवरी में उद्योग मंत्री मेकापति गौतम रेड्डी के निधन के कारण सीट खाली हो गई थी. उपचुनाव में रेड्डी के छोटे भाई विक्रम रेड्डी सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस के उम्मीदवार हैं और उनका मुकाबला भाजपा के जी भरत कुमार यादव से है.
7:41 AM (2 घंटे पहले)
दिल्ली में AAP से दुर्गेश पाठक और बीजेपी से राजेश भाटिया उम्मीदवार
Posted by :- Udit Narayan
दिल्ली के राजिंदर नगर सीट पर AAP के दुर्गेश पाठक का भाजपा के राजेश भाटिया के साथ करीबी मुकाबला होने की संभावना है. राजेश इस क्षेत्र से पार्षद भी रह चुके हैं. कांग्रेस की उम्मीदवार प्रेम लता हैं. हाल ही में राज्यसभा के लिए चुने जाने के बाद AAP नेता राघव चड्ढा के सीट छोड़ने के बाद उपचुनाव हुआ है.
7:37 AM (2 घंटे पहले)
झारखंड में बीजेपी और सत्तारूढ़ गठबंधन में टक्कर
Posted by :- Udit Narayan
झारखंड के रांची जिले के मंदार विधानसभा सीट पर उपचुनाव का रिजल्ट आ रहा है. यहां भ्रष्टाचार के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद बंधु तिर्की के विधायक पद से अयोग्यता के बाद सीट खाली हुई थी. सीबीआई की विशेष अदालत ने 28 मार्च को तिर्की को तीन साल कैद की सजा सुनाई थी. कांग्रेस ने तिर्की की बेटी शिल्पी नेहा तिर्की को उम्मीदवार बनाया है. सत्तारूढ़ झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन ने समर्थन दिया है. भाजपा ने पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस और राजद भी झारखंड में सत्तारूढ़ गठबंधन के सहयोगी दल हैं. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने निर्दलीय उम्मीदवार देव कुमार धन को समर्थन दिया है.
7:32 AM (2 घंटे पहले)
संगरूर में AAP से गुरमेल सिंह उम्मीदवार
Posted by :- Udit Narayan
पंजाब की संगरूर सीट से AAP ने जिला प्रभारी गुरमेल सिंह को मैदान में उतारा है. कांग्रेस के पूर्व धूरी विधायक दलवीर सिंह गोल्डी, भाजपा से बरनाला के पूर्व विधायक केवल ढिल्लो उम्मीदवार हैं. ढिल्लो 4 जून को ही बीजेपी में शामिल हुए हैं. अकाली दल ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह हत्याकांड के दोषी बलवंत सिंह राजोआना की बहन कमलदीप कौर को मैदान में उतारा है. शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के प्रमुख सिमरनजीत सिंह मान भी मैदान में हैं.
7:28 AM (2 घंटे पहले)
पंजाब में AAP सरकार की साख दांव पर
Posted by :- Udit Narayan
पंजाब के संगरूर में मुख्यमंत्री भगवंत मान के लोकसभा से इस्तीफे के बाद उपचुनाव हुआ है. मान ने 2014 और 2019 के संसदीय चुनाव में संगरूर सीट जीती थी. पंजाब में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) विधानसभा चुनावों में अपने प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद लोकप्रियता की पहली परीक्षा का सामना कर रही है. यहां उपचुनाव ऐसे समय में हुए हैं जब AAP सरकार राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति और गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर विपक्ष के विरोध का सामना कर रही है.
7:20 AM (2 घंटे पहले)
आजमगढ़ में त्रिकोणीय मुकाबला
Posted by :- Udit Narayan
आजमगढ़ लोकसभा सीट पर बीजेपी के दिनेश लाल यादव 'निरहुआ', सपा के धर्मेंद्र यादव और बसपा के शाह आलम (गुड्डू जमाली) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है. रामपुर लोकसभा सीट से 6 उम्मीदवार, जबकि आजमगढ़ से 13 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे हैं.
7:15 AM (2 घंटे पहले)
रामपुर में बीजेपी और सपा में टक्कर
Posted by :- Udit Narayan
रामपुर लोकसभा सीट पर भाजपा ने घनश्याम सिंह लोधी को मैदान में उतारा है, जो हाल ही में पार्टी में शामिल हुए हैं. जबकि यहां से आजम खान समर्थक असीम राजा सपा के उम्मीदवार हैं. बसपा रामपुर से उपचुनाव नहीं लड़ रही है.
7:14 AM (2 घंटे पहले)
सुबह 8 बजे से काउंटिंग
Posted by :- Udit Narayan
उपचुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा घेरे में सुबह आठ बजे से शुरू होगी. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी. बाद में ईवीएम खोली जाएगी.
7:12 AM (2 घंटे पहले)
त्रिपुरा के सीएम भी प्रत्याशी
Posted by :- Udit Narayan
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा भी उपचुनाव में प्रत्याशी हैं. वे बोरदोवाली टाउन विधानसभा सीट से उम्मीदवार हैं. उनके लिए ये चुनाव जीतना जरूरी है. बता दें कि साहा अभी राज्यसभा सदस्य हैं. उन्होंने पिछले महीने तत्कालीन मुख्यमंत्री बिप्लब देब के अचानक इस्तीफे के बाद सीएम पद की शपथ ली थी.
6:44 AM (3 घंटे पहले)
सातों विधानसभा की सीटों पर इसलिए हुआ उपचुनाव
Posted by :- Udit Narayan
दिल्ली की राजेंद्र नगर विधानसभा सीट आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा के हाल ही में राज्यसभा सदस्य चुने जाने के बाद खाली हुई थी. वहीं, झारखंड के मांडर विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक रहे बंधु तिर्की की सदस्यता रद्द होने के बाद उपचुनाव हुआ था. आंध्र प्रदेश के आत्माकुर विधानसभा सीट से वाईएसआर कांग्रेस के विधायक का निधन होने के बाद इस सीट पर उपचुनाव हुआ था. वहीं, त्रिपुरा में अगरतला, बोरदोवाली टाउन और सूरमा से भाजपा विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था जबकि जुबाराजगर से माकपा विधायक का निधन हो गया था.
6:43 AM (3 घंटे पहले)
त्रिपुरा की 4 सीटों पर रिजल्ट आएगा
Posted by :- Udit Narayan
चार राज्यों में से सबसे ज्यादा त्रिपुरा विधानसभा की सीटों पर उपचुनाव हुआ. यहां अगरतला, जुबाराजगर, सुरमा और बरदोवाला टाउन की विधानसभा सीटों का रिजल्ट आएगा. वहीं, आंध्र प्रदेश की आत्माकुर, झारखंड की मांडर और दिल्ली की राजेंद्र नगर विधानसभा सीट का भी परिणाम आएगा.
लेबल: ब्रेकिंग न्यूज़
<< मुख्यपृष्ठ