तेज गति के चलते अनियंत्रित ट्रक ने तीन बाइकों को रौंदा, चार की मौत, दो गंभीर
पानीपत-खटीमा राजमार्ग शामली रोड पर तेज गति से आते ट्रक से चालक नियंत्रण खो बैठा ट्रक ने तीन बाइकों को रौंद दिया तीनों बाइक को पर सवार 6 लोगों में से महिला समेत चार की मौत हो गई जबकि दो गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराए गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शामली रोड पर तितावी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुरादपुरा और जागाहेड़ी के बीच एक वाहन को ओवरटेक कर तेज गति से आगे निकले ट्रक ने सामने से आ रही रोडवेज बस को बचाने का प्रयास किया तो तेज गति होने के चलते चालक ट्रक से अपना नियंत्रण खो बैठा। जब तक चालक ट्रक पर अपना नियंत्रण कर पाताअनियंत्रित ट्रक ने सामने से आ रही 3 मोटरसाइकिलो को रौंद डाला। तीनों बाइकों पर दो दो लोग बैठे हुए थे। दुर्घटना में 3 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक ने जिला अस्पताल में ले जाते समय दम तोड़ दिया। मृतकों में एक महिला भी बताई गई है। हाईवे पर हुए दर्दनाक हादसे के बाद सड़क पर हर तरफ खून फैल गया। पुलिस बाइकों के नंबर से मृतकों के बारे में पता करने की कोशिश कर रही है।
संबंधित खबरें
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ