सोमवार, 6 जून 2022

पौधरोपण से मनाया पर्यावरण दिवस

एसडी कालेज ऑफ इन्जिनियरिंग एण्ड टैक्नोलोजी में संस्कार भारती के सहयोग से विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। सोमवार को कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष मुख्य अतिथि सुभाष शर्मा, पूर्व अध्यक्ष, आयुष, उत्तर प्रदेश, लखनऊ, महेन्द्र आचार्य, उपाध्यक्ष, संस्कार भारती, मेरठ प्रान्त, संस्कार भारती के लक्ष्मीनगर विभाग प्रमुख डा. अ. कीर्तिवर्धन, प्रो. डा. एसएन चौहान, अधिशासी निदेशक, डा. ऐके गौतम, प्राचार्य, डा. पीके पुन्डीर, प्रधानाचार्य डिप्लोमा ने दीप प्रज्जवलित करके किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस दौरान 20 अलग-अलग प्रजाति के 100 पौधों को लगाया गया।

लेबल: