'अग्निपथ' पर बवाल, बिहार के लखीसराय-आरा और सुपौल में फूंकी गई ट्रेन, वाराणसी में बस पर पथराव
Agnipath scheme protest Live Updates: सेना में भर्ती की नई स्कीम 'अग्निपथ योजना' का विरोध शुक्रवार को भी जारी है. सुबह-सुबह ही यूपी-बिहार में कई ट्रेनों को फूंक दिया गया है. बिहार के अलग-अलग शहरों के साथ-साथ यूपी के बलिया में भी युवा सड़कों पर आ गए हैं. युवकों ने बलिया रेलवे स्टेशन में जमकर तोड़फोड़ की है. उधर, केंद्र सरकार की इस नई योजना का राजनीतिक दलों ने भी विरोध करना शुरू कर दिया है.
10:33 AM (14 मिनट पहले)
वाराणसी में बस पर पथराव
Posted by :- Vishnu Rawal
अग्निपथ स्कीम के विरोध में वाराणसी में बस पर पथराव हुआ है. इससे पहले बलिया में ट्रेन को फूंका गया था. स्टेशन पर तोड़फोड़ भी हुई थी.

10:29 AM (18 मिनट पहले)
अग्निपथ स्कीम का तेलंगाना में भी विरोध
Posted by :- Vishnu Rawal
अग्निपथ स्कीम के खिलाफ तेलंगाना में भी प्रदर्शन हो रहा है. यहां विरोध कर रहे लोगों ने Secunderabad रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ की है. एक ट्रेन को भी यहां आग लगा दी गई है.
10:21 AM (26 मिनट पहले)
दिल्ली में ITO के पास बढ़ाई गई सुरक्षा
Posted by :- Vishnu Rawal
दिल्ली के ITO में गेट नंबर 5 पर पुलिस बल तैनात किया गया है. यहां लेफ्ट विंग के छात्र संगठन AISA ने अग्निपथ स्कीम के विरोध में प्रदर्शन करने का ऐलान किया है.
10:17 AM (30 मिनट पहले)
उत्तराखंड में पुलिस से भिड़े प्रदर्शनकारी
Posted by :- Vishnu Rawal
उत्तराखंड में भी अग्निपथ स्कीम के खिलाफ प्रदर्शन जारी है. यहां हल्द्वानी में नेशनल हाइवे जाम किया गया है. प्रदर्शनकारियों की पुलिस से भिड़ंत भी हुई है.
10:14 AM (33 मिनट पहले)
राहुल गांधी बोले- पीएम नहीं समझते देश की जनता का मूड
Posted by :- Vishnu Rawal
कई राज्यों में हो रहे प्रदर्शनों के बीच राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को घेरा. उन्होंने लिखा कि -
अग्निपथ - नौजवानों ने नकारा
कृषि कानून - किसानों ने नकारा
नोटबंदी - अर्थशास्त्रियों ने नकारा
GST - व्यापारियों ने नकारा
देश की जनता क्या चाहती है, ये बात प्रधानमंत्री नहीं समझते क्यूंकि उन्हें अपने ‘मित्रों’ की आवाज़ के अलावा कुछ सुनाई नहीं देता.
10:00 AM (47 मिनट पहले)
सुपौल में भी ट्रेन जलाई गई
Posted by :- Vishnu Rawal
अग्निपथ का विरोध कर रहे छात्रों ने लोहिया नगर चौक ढाला के पास ट्रेन को रोक कर प्रदर्शन किया. फिर वहां ट्रेन में आग लगा दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम प्रदर्शनकारी छात्रों को समझाने की कोशिश कर रही है.
9:55 AM (52 मिनट पहले)
आरा: कुल्हड़िया स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन में उपद्रवियों ने लगाई आग
Posted by :- om Pratap
आरा में अग्निपथ योजना का विरोध तेज हो रहा है. कुल्हड़िया स्टेशन पर प्रदर्शन कर रहे उपद्रवियों ने यहां खड़ी पैसेंजर ट्रेन में आग लगा दी. वहीं, पटना-पंडित दिन दयाल उपाध्याय मेन लाइन पर आगजनी कर परिचालन को बाधित भी किया है.
9:53 AM (54 मिनट पहले)
हरियाणा: अग्निपथ योजना का नारनौल में विरोध, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा
Posted by :- om Pratap
अग्निपथ योजना को लेकर नारनौल में छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया. छात्रों ने जिला उपायुक्त के आवास के सामने लगाए गए बैरिकेट को तोड़ दिया. साथ ही पत्थरबाजी भी की. उधर, शहर में सुरक्षा को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. वहीं, सुभाष पार्क में विरोध प्रदर्शन के दौरान मौजूद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया. बस स्टैंड पर प्रदर्शन कर रहे 3 युवाओं को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है.
9:49 AM (58 मिनट पहले)
अग्निपथ योजना जल्दबाजी में युवाओं पर थोपी जा रही है: प्रियंका गांधी
Posted by :- om Pratap
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने अग्निपथ योजना को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि योजना की घोषणा के 24 घंटे भी नहीं बीते कि भाजपा सरकार को नई आर्मी भर्ती का नियम बदलना पड़ा. मतलब, योजना जल्दबाजी में युवाओं पर थोपी जा रही है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से योजना को तुरंत वापस लेने की अपील की है. उन्होंने ये भी कहा कि एयरफोर्स की रुकी भर्तियों में नियुक्ति और रिजल्ट जल्द दिया जाए. साथ ही सेना भर्ती को (आयु में छूट देकर) पहले की तरह कीजिए.
9:46 AM (एक घंटा पहले)
अग्निपथ योजना को लेकर दिग्विजय का तंज, कहा- यही मोदी मॉडल ऑफ गवर्नेंस है
Posted by :- om Pratap
सेना में भर्ती की नई स्कीम को लेकर कांग्रेस के सीनियर नेता दिग्विजय सिंह ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि मोदी जी आउट सोर्सिंग के पक्षधर हैं. पहले गुजरात पुलिस में ठेके पर नियुक्तियां कीं और अब सेना में कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यही मोदी मॉडल ऑफ गवर्नेंस है.
9:22 AM (एक घंटा पहले)
बेतिया में भी रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़, पुलिस बनी रही मूकदर्शक
Posted by :- om Pratap
पश्चिम चंपारण के बेतिया रेलवे स्टेशन पर छात्रों का विरोध प्रदर्शन उग्र हो गया है. छात्रों ने यहां अग्निपथ योजना के विरोध में तोड़फोड़ की है. इस दौरान रेलवे स्टेशन पर एसडीएम, एसडीपीओ सहित भारी संख्या में मौजूद पुलिस मूकदर्शन बनी रही. बताया जा रहा है कि छात्रों के विरोध के चलते कुछ देर के लिए रेलवे स्टेशन पर भगदड़ जैसे हालात बन गए थे.
9:18 AM (एक घंटा पहले)
औरंगाबाद में नेशनल हाइवे-2 पर छात्रों ने लगाया जाम, टायर जलाकर जताया विरोध
Posted by :- om Pratap
औरंगाबाद में दिल्ली से कोलकाता को जोड़ने वाली नेशनल हाइवे-2 छात्रों ने जाम लगा दिया है. छात्रों ने हाइवे पर टायर जलाकर अग्निपथ योजना के खिलाफ अपना विरोध जताया.बताया जा रहा है कि भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस बल की तैनाती की जा रही है.
9:15 AM (एक घंटा पहले)
केंद्र सरकार ने पहले किसानों और अब जवानों के साथ कर रही खिलवाड़: TRS विधायक
Posted by :- om Pratap
तेलंगाना में टीआरएस विधायक केटी रामाराव ने अग्निपथ योजना को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि अग्निपथ योजना के खिलाफ जारी विरोध देश में बेरोजगारी की भयावहता को दिखाता है. उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा कि पहले देश के किसान के साथ खिलवाड़ और अब देश के जवान के साथ खिलवाड़... From One Rank - One Pension to proposed No Rank - No Pension!
9:09 AM (एक घंटा पहले)
कांग्रेस समेत अन्य दल अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे हैं, क्या ये गरीबों का विरोध नहीं है: अजय आलोक
Posted by :- om Pratap
जनता दल यूनाइटेड के पूर्व प्रवक्ता अजय आलोक ने कांग्रेस समेत अन्य दलों पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि अग्निपथ योजना का कांग्रेस, CPI (ML) एवं अन्य विपक्षी दल विरोध कर रहे हैं तो क्या ये ग़रीबों का विरोध नहीं हैं? क्या ये चाहते नहीं हैं कि झोपड़ी में रहने वाला 17 साल का बच्चा अपनी झोपड़ी को पक्का मकान में बदल दे और समाज में अपनी पहचान बनाए? उन्होंने कहा गरीबों के इन ठेकेदारों को शर्म आनी चाहिए. अजय आलोक ने कहा कि ये योजना उन गरीब परिवार के युवाओं के लिए है जो आर्थिक तंगी के कारण 10वीं के आगे पढ़ नहीं पाते. इससे उनके परिवार का भविष्य बदल जाएगा.
9:03 AM (एक घंटा पहले)
बलिया रेलवे स्टेशन पर फोर्स को किया तैनात, उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई जारी: DM सौम्या अग्रवाल
Posted by :- om Pratap
बलिया रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ मामले में डीएम सौम्या अग्रवाल का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना के विरोध में बलिया रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार सुबह उपद्रवियों की भीड़ उमड़ी थी. जानकारी के बाद रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या में फोर्स की तैनाती कर दी गई है. उन्होंने कहा कि कुछ उपद्रवी तोड़फोड़ में जुटे थे लेकिन ज्यादा नुकसान होने से पहले उन्हें काबू में कर लिया गया. डीएम ने कहा कि उपद्रवियों ने पथराव की भी कोशिश की है. इस संबंध में कार्रवाई जारी है.
8:58 AM (एक घंटा पहले)
विरोध आपका अधिकार है लेकिन हिंसा ठीक नहीं: मालिनी अवस्थी
Posted by :- om Pratap
अग्निपथ योजना को लेकर जारी विरोध के बीच लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने ट्वीट किया है. उन्होंने विरोध कर रहे अभ्यर्थियों से सवाल किया कि सरकारी संपत्ति का नुकसान करके आपको कौन सी नौकरी मिल जाएगी? उन्होंने कहा कि विरोध आपका अधिकार है, लेकिन हिंसा नहीं और राष्ट्र में ऐसी अराजकता करके आप किसी भी नौकरी के पात्र नहीं हो सकते, सेना के तो कतई नहीं, जहां पहला मंत्र राष्ट्र और दूसरा अनुशासन है.
8:52 AM (एक घंटा पहले)
आरा के बिहिया रेलवे स्टेशन पर छात्रों ने ट्रैक को किया जाम
Posted by :- om Pratap
आरा के बिहिया रेलवे स्टेशन पर छात्रों का हंगामा जारी है. रेलवे ने कहा कि छात्रों के हंगामे के चलते अब तक 38 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है जबकि 11 अन्य को आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है. वहीं, विरोध के कारण 72 अन्य ट्रेनें देरी से चल रही हैं.
8:48 AM (एक घंटा पहले)
मुंगेर में श्रीकृष्ण पुल पर छात्रों ने लगाया जाम, गाड़ियों की लंबी लाइन लगी
Posted by :- om Pratap
मुंगेर में अग्निपथ योजना के विरोध में छात्रों ने सड़क पर जाम लगा दिया है. प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने श्रीकृष्ण सेतु पर जाम लगा दिया जिससे मुंगेर से खगड़िया, बेगूसराय या बेगूसराय और खगड़िया से मुंगेर होकर भागलपुर, पटना जाने वाली सड़क पूरी तरह से बंद हो गई है. जाम लगने के बाद सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई है.
8:42 AM (2 घंटे पहले)
हरियाणा सरकार ने बल्लबगढ़ में इंटरनेट को अस्थायी रूप से किया बंद
Posted by :- om Pratap
अग्निपथ योजना का विरोध देखते हुए हरियाणा सरकार सतर्क हो गई है. शुक्रवार को हरियाणा सरकार ने फरीदाबाद के बल्लबगढ़ में इंटरनेट सेवाओं को अगले 24 घंटे के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिया है. नई सेना भर्ती नीति के कारण संभावित कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए खट्टर सरकार की ओर से ये निर्णय लिया गया है.
8:38 AM (2 घंटे पहले)
बिहार: खगड़िया में सड़क और रेलवे ट्रैक पर लगाया जाम, कोसी एक्सप्रेस रोकी
Posted by :- om Pratap
खगड़िया जिले में छात्रों ने अग्निपथ योजना का विरोध करते हुए सड़क और रेलवे मार्ग जाम कर दिया. छात्रों ने खगड़िया रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर कोसी एक्सप्रेस ट्रेन को रोक दिया है, जिससे कई ट्रेनें प्रभावित हुईं हैं. विरोध-प्रदर्शन के चलते मानसी-सहरसा और मानसी-कटिहार रेलखंड बाधित हुआ है. वहीं, प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने एनएच-31 पर टायर जलाकर विरोध जताया है.
8:35 AM (2 घंटे पहले)
UP: फिरोजाबाद में बसों में युवाओं ने की तोड़फोड़, मौके पर पुलिस मौजूद
Posted by :- om Pratap
फिरोजाबाद जिले के मठसेना में भी युवाओं ने अग्निपथ योजना का विरोध करना शुरू कर दिया है. यहां आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे सेना भर्ती के इच्छुक युवाओं ने अग्निपथ योजना का विरोध किया. इस दौरान उन्होंने कुछ बसों में तोड़फोड़ भी की. उधर, हंगामे और तोड़फोड़ की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है. फिलहाल, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर यातायात चालू है.

8:30 AM (2 घंटे पहले)
हाजीपुर में भी अग्निपथ योजना का विरोध, रेलवे स्टेशन पर सैंकड़ों छात्र पहुंचे
Posted by :- om Pratap
हाजीपुर में भी अग्निपथ योजना का विरोध शुरू हो गया है. सैंकड़ों की संख्या में छात्र योजना के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हाजीपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे हैं. उधर, छात्रों के हंगामे की सूचना के बाद हाजीपुर के एसपी और जिलाधिकारी मौके पर मौजूद हैं.
8:19 AM (2 घंटे पहले)
समस्तीपुर में बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस पर पथराव
Posted by :- om Pratap
अग्निपथ योजना पर बिहार में बवाल जारी है. छात्रों ने समस्तीपुर में बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन को रोक लिया. इसके बाद छात्रों की ओर से ट्रेन पर पथराव भी किया गया और जमकर तोड़फोड़ की गई. योजना के विरोध में नारेबाजी कर रहे कुछ छात्रों ने ट्रेन के एसी बोगी में आग भी लगा दी.
8:14 AM (2 घंटे पहले)
यूपी के मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह का आरोप, कहा- पहले किसानों को अब जवानों को भड़का रहा विपक्ष
Posted by :- om Pratap
सेना में भर्ती की नई स्कीम अग्निपथ योजना पर भाजपा और विपक्ष के बीच लगातार आरोप-प्रत्यारोप जारी है. शुक्रवार को यूपी के मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने विपक्ष पर जवानों को भड़काने का आरोप लगाया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि पहले किसान को भड़काया, अब जवान को भड़काएंगे… राजनीति के लिए यह विपक्षी कब तक आग लगाएंगे?
8:07 AM (2 घंटे पहले)
आरा: रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ मामले में 16 उपद्रवियों को किया गिरफ्तार
Posted by :- om Pratap
अग्निपथ योजना के विरोध में गुरुवार को आरा रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ करने के मामले में पुलिस ने 16 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है. उपद्रवियों ने कल रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ और आगजनी की थी. जानकारी के मुताबिक, इस मामले में पुलिस ने करीब 650 से ज्यादा अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
8:04 AM (2 घंटे पहले)
बिहिया में छात्रों ने किया हंगामा, रेलवे ट्रैक को किया जाम
Posted by :- om Pratap
आरा जिले में लगातार दूसरे दिन अग्निपथ योजना का विरोध देखने को मिला. छात्रों ने बिहिया रेलवे स्टेशन पर जमकर विरोध किया और रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया. छात्रों के हंगामा के चलते कई ट्रेनों के बाधित होने की खबर है. छात्रों ने अप और डाउन लाइन पर बैठकर योजना के विरोध में नारेबाजी की. उधर, हंगामे की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे बिहिया थाना प्रभारी पर छात्रों ने हमला कर दिया. थाना प्रभारी के सिर में चोट आई है. इसके अलावा छात्रों ने हंगामे के दौरान एक अखबार के प्रतिनिधि का मोबाइल छीन कर तोड़ दिया.

7:49 AM (2 घंटे पहले)
अग्निवीरों को सरकारी नौकरियों में प्राथमिकता देगी उत्तराखंड सरकार
Posted by :- om Pratap
उत्तराखंड सरकार ने सरकारी नौकरियों में अग्निवीरों को प्राथमिकता देने का ऐलान किया है. इस संबंध में धामी सरकार ने विज्ञापन भी जारी किया है. गुरुवार शाम को एक बयान में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मैं राज्य के सभी युवाओं को आश्वत करता हूं कि प्रदेश के जो भी युवा अग्निवीर के रूप में राष्ट्र सेवा करेंगे, उन सभी को मां भारती की सेवा के बाद उत्तराखंड पुलिस, आपदा प्रबंधन, उपनल व अन्य संबंधित सेवाओं में प्राथमिकता दी जाएगी.
7:41 AM (3 घंटे पहले)
बिहार: लखीसराय रेलवे स्टेशन पर युवाओं ने विक्रमशिला एक्सप्रेस में की तोड़फोड़
Posted by :- om Pratap
लखीसराय स्टेशन पर भी युवाओं ने पहुंचकर अग्निपथ योजना का विरोध किया. युवाओं ने स्टेशन पर विक्रमशिला एक्सप्रेस को रोक दिया. इसके बाद उन्होंने ट्रेन में जमकर तोड़फोड़ की और एसी बोगी में आग लगा दी. साथ ही रेलवे स्टेशन पर भी तोड़फोड़ कर जमकर बवाल काटा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस योजना को वापस ले.

7:36 AM (3 घंटे पहले)
अग्निपथ योजना पर बीजेपी और जेडीयू में तकरार
Posted by :- om Pratap
सेना में भर्ती की नई स्कीम अग्निपथ योजना को लेकर बिहार सरकार में मुख्य घटक दल बीजेपी और जनता दल यूनाइटेड एक-दूसरे के आमने-सामने आ गए हैं. जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने केंद्र सरकार से मांग उठाई है कि वह अग्निपथ योजनाओं पर पुनर्विचार करें. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी राज्यसभा सांसद और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने नीतीश कुमार सरकार से मांग की है कि वह अग्निवीरों को बिहार पुलिस में भर्ती में प्राथमिकता देने की घोषणा करें.
7:20 AM (3 घंटे पहले)
बिहार में लगातार दूसरे दिन बवाल, बक्सर में युवाओं ने रेलवे ट्रैक को किया जाम
Posted by :- om Pratap
बिहार में लगातार दूसरे दिन अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं का विरोध प्रदर्शन जारी है. बक्सर में शुक्रवार सुबह युवाओं ने डुमराव रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर हंगामा किया. उन्होंने रेलवे ट्रैक पर टायर जलाकर अपना विरोध जताया. इस दौरान युवाओं ने कहा कि इस योजना को केंद्र सरकार वापस ले. उधर, युवाओं के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए डुमराव स्टेशन के अगले और पिछले रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनों को रोका गया है.

लेबल: ब्रेकिंग न्यूज़
<< मुख्यपृष्ठ