मुजफ्फरनगर : परीक्षा कक्षों का कुलपति ने किया निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। मां शाकुंभरी यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर एचएस सिंह ने सोमवार से शुरू हुई विश्वविद्यालय की परीक्षा में अचानक एसडी कॉलेज पहुंचकर परीक्षा कक्ष में परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों का औचक निरीक्षण किया।
सोमवार सुबह परीक्षा शुरू होने के पांच मिनट पहले ही 6.55 पर कुलपति को कॉलेज में देखकर हड़कंप मच गया। एसडी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुधीर पुंडीर, विभागाध्यक्ष डॉ. एसएन सिंह समेत कई शिक्षकों ने उनका स्वागत किया। कुलपति प्रो. एचएस सिंह ने कई परीक्षा कक्षा में जाकर निरीक्षण किया। उनके सामने ही बीएड के परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र वितरित हुए। वहीं, कुलपति ने योग भी किया। यहां निरीक्षण करने के बाद वह डीएवी कॉलेज में पहुंचे। यहां भी उन्होंने परीक्षा कक्ष का निरीक्षण किया। मुजफ्फरनगर शहर में चार कॉलेजों में मां शाकुंभरी यूनिवर्सिटी की सोमवार से परीक्षा शुरू हुई हैं। इससे पूर्व उन्होंने एसडी कॉलेज में कैंपस में प्रारंभ हुए दो दिवसीय योग शिविर का उद्घाटन किया और योग गुरु के निर्देशन में योग भी किया।
संबंधित खबरें
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ