गो-तस्कर को पुलिस ने दबोचा
खतौली। शनिवार को मुखिबर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने भूड से गोकशी कर रहे गो-तस्कर को पुलिस ने दबोचा है। तस्कर के पास से गोवंश काटने के उपकरण भी बरामद किए गए है।पूछताछ के बाद पुलस ने आरोपी का चालान कर दिया।
कोतवाल संजीव कुमार दलाल ने बताया कि मुखिबर ने इस्लाबाद बाग के समीप गोकशी होने की सूचना दी थी। जिसकों लेकर भूड चौकी इंचार्ज सुखबीर सिंह ने घेराबंदी कर गोतस्कर को रंगे हाथ पकड लिया। पकडे गए तस्कर के बपास से पुलिस ने एक रेहडा, कैरट,छुरी, दाव, दरात, तराजू व बाट आदि सामान बरामद किया गया है। पकडा गया तस्कर इरफान पुत्र रफीक निवासी इस्लामाबाद भूड बाग कालोनी का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज कर चालान कर दिया है।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ