अग्निपथ पर आज भी बवाल, बिहार-UP में बसों में आग, हरियाणा में कई जगह इंटरनेट बंद
अग्निपथ की आग अभी शांत होती नहीं नजर आ रही. बिहार और उत्तर प्रदेश में सेना में भर्ती की अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन जारी है. युवा सड़कों पर हैं. बिहार के जहानाबाद में प्रदर्शनकारियों ने एक ट्रक और एक बस को आग लगा दी. वहीं, उत्तर प्रदेश के जौनपुर में भी युवाओं ने प्रदर्शन किया.
11:34 AM (13 मिनट पहले)
अग्निवीरों के पास होंगे 2-3 विकल्प- एयर फोर्स चीफ
Posted by :- Bikesh Tiwari
भारतीय वायु सेना के प्रमुख ने कहा है कि अग्निवीरों के सामने दो-तीन विकल्प होंगे. उन्होंने ये विकल्प भी गिनाए और कहा कि अग्निवीर प्रतियोगी परीक्षा के जरिये वायु सेना में शामिल हो सकेंगे जिसके बाद उन्हें पेंशन भी मिलेगी. दूसरा रास्ता ये है कि वे उच्च शिक्षा ग्रहण करें या एंटरप्रेन्योर बन जाएं. अग्निवीर सरकारी या निजी क्षेत्र में नौकरी भी कर सकेंगे.
11:29 AM (17 मिनट पहले)
'अग्निपथ योजना वापस ले सरकार'
Posted by :- Bikesh Tiwari
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि केंद्र सरकार को अग्निपथ योजना वापस ले लेनी चाहिए. उन्होंने ये भी कहा है कि सरकार को उन हजारों युवाओं को लिखित परीक्षा में शामिल होने और देश सेवा का मौका देना चाहिए जो दो साल से फिजिकल टेस्ट पास कर भर्ती फाइनल होने का इंतजार कर रहे हैं.
11:27 AM (20 मिनट पहले)
दिल्लीः 18 प्रदर्शनकारी हिरासत में
Posted by :- Bikesh Tiwari
अग्निपथ योजना के खिलाफ दिल्ली के धनसा बस स्टैंड के करीब MCD ऑफिस के गेट पर प्रदर्शन कर रहे 18 प्रदर्शनकारियों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी का ये मामला एक दिन पहले का है.
11:22 AM (24 मिनट पहले)
मिर्जापुर में प्रदर्शनकारियों ने की तोड़फोड़
Posted by :- Bikesh Tiwari
यूपी के मिर्जापुर में भी अग्निपथ योजना को लेकर विरोध-प्रदर्शन तेज हो गया है. रेलवे स्टेशन के बाहर प्रदर्शनकारियों ने बस में तोड़फोड़ की है.
11:19 AM (27 मिनट पहले)
हरियाणा के पलवल और बल्लभगढ़ में इंटरनेट बंद
Posted by :- Bikesh Tiwari
अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन को देखते हुए हरियाणा सरकार ने आज भी पलवल और बल्लभगढ़ में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं. जिला प्रशासन ने युवाओं से शांति से अपना पक्ष रखने की अपील करते हुए कहा है कि एफआईआर से उनका भविष्य चौपट हो सकता है. पुलिस ने फ्लैग मार्च भी किया.
11:12 AM (34 मिनट पहले)
जौनपुर में प्रदर्शनकारियों ने फूंकी बस
Posted by :- Bikesh Tiwari
यूपी के जौनपुर जिले में प्रदर्शनकारियों ने रोडवेज बस को आग लगा दी. प्रदर्शनकारियों ने रोडवेज बस में सवार यात्रियों को नीचे उतार लिया और इसके बाद बस में तोड़फोड़ की. प्रदर्शनकारियों ने जौनपुर जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र के पूरामुकुंद गांव के करीब निर्माणाधीन फोरलेन पर बस को आग लगा दी. चंदौली डिपो की ये बस लखनऊ से वाराणसी जा रही थी.
11:07 AM (40 मिनट पहले)
9 जिलों में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ 15 केस
Posted by :- Bikesh Tiwari
सेना में भर्ती की अग्निपथ योजना के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन को लेकर पुलिस-प्रशासन सख्त हो गया है. वाराणसी और मथुरा समेत नौ जिलों में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ 15 केस दर्ज किए गए हैं. अब तक 277 प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में 183 को शांति भंग में निरुद्ध किया गया है.
10:29 AM (एक घंटा पहले)
चंदौली में रेलवे ट्रैक पर उतरे प्रदर्शनकारी
Posted by :- Bikesh Tiwari
अग्निपथ योजना के विरोध में दर्जनों प्रदर्शनकारी चंदौली में भी रेलवे ट्रैक पर उतर आए. डीडीयू-बक्सर रेल रूट पर ट्रैक पर उतरे युवाओं ने रेल रुट जाम कर दिया. युवा रेल पटरी पर ही कसरत करने लगे. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर रेल ट्रैक खाली कराया.
10:17 AM (एक घंटा पहले)
गृह मंत्रालय ने किया आरक्षण का ऐलान
Posted by :- Bikesh Tiwari
गृह मंत्रालय ने असम राइफल्स और CAPF में अग्निवीरों के लिए 10 फीसदी आरक्षण का ऐलान किया है. मंत्रालय की ओर से ये भी कहा गया है कि चार साल की सेवा पूरी कर चुके अग्निवीरों को अधिकतम आयु की सीमा में भी तीन साल की छूट दी जाएगी. पहले बैच के अग्निवीरों के लिए छूट की ये सीमा 5 साल रहेगी.
10:14 AM (एक घंटा पहले)
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर फ्लैग मार्च
Posted by :- Bikesh Tiwari
नई दिल्ली स्टेशन पर सुरक्षा के लिहाज से फ्लैग मार्च किया गया है. रेलवे यहां प्रदर्शन को देखते हुए खास सुरक्षा की तैयारी कर रही है. इसी को देखते हुए सुरक्षा बलों ने फ्लैग मार्च किया.

10:12 AM (एक घंटा पहले)
यूपी के जौनपुर में भी प्रदर्शन
Posted by :- Bikesh Tiwari
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में भी सेना की अग्निपथ भर्ती के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुआ है. प्रयागराज मार्ग पर सिकरारा थाना क्षेत्र के लाला बाजार के पास प्रदर्शनकारियों ने जाम लगा दिया और रोडवेज की कई बसों में तोड़-फोड़ की है. हालात को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गए हैं.
10:11 AM (एक घंटा पहले)
शेखपुरा में प्रदर्शन, वाहनों में फंसे यात्री
Posted by :- Bikesh Tiwari
बिहार के शेखपुरा जिले में भी अग्निपथ स्कीम के खिलाफ प्रदर्शन हुआ है. शनिवार सुबह नगर क्षेत्र के कॉलेज मोड़ के पास विद्यार्थियों के द्वारा टायर जलाकर आगजनी की गई और रोड जाम कर दिया गया है. रोड जाम की वजह से लखीसराय और जमुई जाने वाले यात्री वाहनों में फंसे हुए हैं. रेलवे स्टेशन पर भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है.
10:10 AM (एक घंटा पहले)
बिहार के 15 जिलों में इंटरनेट सेवा सस्पेंड
Posted by :- Bikesh Tiwari
बिहार सरकार ने अग्निपथ के विरोध में हिंसक प्रदर्शनों को देखते हुए 15 जिलों में इंटरनेट सेवा सस्पेंड कर दी है. बिहार के 15 जिलों में इंटरनेट सेवा 19 जून तक सस्पेंड रहेगी.
10:10 AM (एक घंटा पहले)
जहानाबाद में ट्रक-बस को लगाई आग
Posted by :- Bikesh Tiwari
बिहार के जहानाबाद में प्रदर्शनकारियों ने ट्रक और बस को आग लगा दी. प्रदर्शनकारियों ने पथराव भी किया. जानकारी पाकर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच गए.
लेबल: ब्रेकिंग न्यूज़
<< मुख्यपृष्ठ