शनिवार, 25 जून 2022

डीएम और एसएसपी ने किया कांवड़ मार्ग का निरीक्षण, सड़क बिजली यातायात पर फोकस

डीएम और एसएसपी ने किया कांवड़ मार्ग का निरीक्षण, सड़क बिजली यातायात पर फोकस

मुजफ्फरनगर हिंदुस्तान भीम

कोरोना प्रतिबंध के चलते 2 साल तक स्थगित रही कावड़ यात्रा 13 जुलाई को गुरु पूर्णिमा से शुरू हो जाएगी। इस बार 2020 की अपेक्षा कांवड़ियों की संख्या अधिक रहने का अनुमान है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता वाली कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने और कांवड़ में गंगाजल लेकर आने वाले शिव भक्तों को कोई परेशानी न होने देने के लिए प्रशासनिक अमला पूरी तैयारियों में जुटा है। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह और एसएसपी अभिषेक यादव ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ कावड़ यात्रा मार्ग का गहनता से निरीक्षण किया। उन्होंने सड़क बिजली पानी और यातायात डायवर्जन पर विशेष फोकस किया।

अगले 20 दिन के अंतराल में शुरू होने वाली जनपद में कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने व श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की अव्यवस्था/असुविधा का सामना न करना पडे इसके लिए आज शनिवार को डीएम चन्द्रभूषण सिंह एवं एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा पुलिस बल के साथ कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया गया। डीएम और एसएसपी ने उत्तराखंड सीमा तक नेशनल हाईवे का स्थलीय निरीक्षण कर वर्तमान स्थिति का जायजा लिया। दोनों आला अधिकारियों ने सड़क, बिजली, यातायात व्यवस्था को देखा और संबंधित विभागों के अधिकारियों को कावड़ यात्रा के मद्देनजर निर्देश भी दिए। एसएसपी अभिषेक यादव ने सुरक्षा की दृष्टि से मुख्य मार्गों/चौराहों पर सीसी टीवी को लगवाने, नियमित रुप से गश्त करने तथा बैरिकेडिंग लगाकर प्रत्येक आने-जाने वाहनों की चेकिंग करने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देशों से सम्बन्धित को अवगत कराया गया। उनके साथ एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह और एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय के साथ ही कहीं क्षेत्राधिकारी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।

लेबल: