शुक्रवार, 24 जून 2022

पवार से मुलाकात के बाद संजय राउत का बागियों को सख्त संदेश- उनका टाइम अब निकल गया

Maharashtra Political Crisis Updates: महाराष्ट्र के राजनीतिक संकट में शह और मात का खेल जारी है. एक तरफ बागी नेता एकनाथ शिंदे का गुट लगातार मजबूत होता जा रहा है. दूसरी तरफ विधायक एक-एक करके उद्धव ठाकरे से अलग होते दिख रहे हैं.

बावजूद इसके शिवसेना मजबूत होने का दावा कर रही है. अबतक शिवसेना की तरफ से 16 बागी विधायकों को अयोग्य घोषित करने की मांग उठाते हुए डिप्टी स्पीकर को पत्र भेजा गया है. दूसरी तरफ शिंदे खुद को विधायक दल का नेता बता रहे हैं.

कल हुई शिवसेना विधायकों की मीटिंग में पार्टी के सिर्फ 13 MLA पहुंचे थे. जबकि महाराष्ट्र में उनके 55 विधायक हैं. यानी यह साफ हो चला है कि बाकी 42 विधायक शिंदे गुट के साथ हैं. इसमें से 38 विधायक शिंदे के पास गुवाहाटी पहुंच भी चुके हैं. यानी अब शिंदे गुट पर दल-बदल कानून लागू नहीं होगा.

12:43 PM (4 मिनट पहले)

देवेंद्र फडणवीस के घर अहम बैठक

Posted by :- Vishnu Rawal

देवेंद्र फडणवीस के घर पर आज एक बैठक चल रही है. इसमें शिवसेना के पत्र पर चर्चा हो रही है. ये पत्र डिप्टी स्पीकर को भेजा गया है. इसमें बागी विधायकों को अयोग्य घोषित करने की मांग हुई है. देवेंद्र फडणवीस के साथ गिरीश महाजन, राधाकृष्ण विखे पाटिल समेत पार्टी की लीगल टीम इसपर विचार कर रही है.

12:17 PM (30 मिनट पहले)

संजय राउत बोले- बातचीत का वक्त अब निकल गया

Posted by :- Vishnu Rawal

संजय राउत ने शरद पवार से मिलने के बाद बागियों के खिलाफ सख्त तेवर दिखाए. उन्होंने कहा कि हमें जो करना था कर लिया है. हम सब (MVA) एकसाथ हैं. बागियों के लिए उन्होंने कहा कि बातचीत और वापस आने का वक्त अब निकल चुका है. संजय राउत ने कहा कि अगर फ्लोर टेस्ट हुआ तो हम ही जीतेंगे.

संजय राउत ने कहा कि अगर लड़ाई सड़क पर हुई तो वहां भी जीतेंगे. हमारा जिसे सामना करना है वह मुंबई में आ सकते हैं. इन्होंने (विधायकों ने) गलत कदम उठाया है. हमने इनको वापस आने का मौका भी दिया लेकिन अब समय निकल चुका है.

मीटिंग में पवार और राउत के साथ गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील और अनिल देसाई भी शामिल थे. संजय राउत ने कहा कि महा विकास अघाड़ी गठबंधन बना रहेगा और एकजुट रहेगा. शरद पवार की तारीफ में संजय राउत ने कहा कि वह राजनीति के पितामह हैं पर ऐसे वक्त में उद्धव ठाकरे और शरद पवार समेत गठबंधन के तमाम नेताओं के बीच लगातार बातचीत जारी है.


11:53 AM (55 मिनट पहले)

महाराष्ट्र राजनीतिक संकट पर सुप्रीम कोर्ट बुधवार को करेगा सुनवाई

Posted by :- Vishnu Rawal

महाराष्ट्र राजनीतिक संकट मामले पर सुप्रीम कोर्ट बुधवार को सुनवाई करेगा. मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस की नेता जया ठाकुर की ओर से दायर याचिका मे सुप्रीम कोर्ट से दलबदल में शामिल सभी विधायकों पर कार्रवाई की मांग की गई है.


11:37 AM (एक घंटा पहले)

शिवसेना के 4 और विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग

Posted by :- Vishnu Rawal

शिवसेना ने 4 और विधायकों को अयोग्य करने का लेटर और पीटिशन विधासनभा के डिप्टी स्पीकर के कार्यालय को दिया है. इससे पहले कल 12 विधायकों पर कारवाई करने की चिट्ठी दी गयी थी. अब कुल मिलाकर 16 बागी विधायकों पर कारवाई करने के उपसभापति को चिट्ठी दी गयी है. शिवसेना की लीगल टीम विधानभवन पहुंची है.

11:28 AM (एक घंटा पहले)

शरद पवार से मिलने पहुंचे संजय राउत

Posted by :- Vishnu Rawal

दक्षिण मुंबई के वाई एस चौहान सेंटर पर शरद पवार शिवसेना सांसद संजय राउत और महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल के बीच बैठक हो रही है. कल दोपहर से ही शरद पवार की सक्रियता दिखाई दे रही है.
 

10:56 AM (एक घंटा पहले)

गुवाहाटी पहुंचे शिवसेना नेता को हिरासत में लिया गया, विधायकों को मनाने गए थे

Posted by :- Vishnu Rawal

गुवाहाटी पहुंचे शिवसेना के एक नेता को हिरासत में लिया गया है. ये बागी विधायकों को मनाने पहुंचे थे. नेता का नाम संजय भोसले है, वह सातारा के शिवसेना उप जिला प्रमुख हैं.

10:50 AM (एक घंटा पहले)

एक और विधायक गुवाहाटी रवाना

Posted by :- Vishnu Rawal

शिवसेना के एक और विधायक बागी हो गये हैं. विधायक दिलीप लांडे सूरत से गुवाहाटी के लिए रवाना हो गये हैं. इस हिसाब से अब शिवसेना के 55 में से 38 विधायक शिंदे गुट में शामिल हो गये हैं.

10:47 AM (2 घंटे पहले)

शिवसेना के 12 बागी विधायकों को नोटिस जारी कर सकते हैं डिप्टी स्पीकर

Posted by :- Vishnu Rawal

महाराष्ट्र के 12 बागी विधायकों को डिप्टी स्पीकर नोटिस जारी कर सकते है. इसमें एकनाथ शिंदे का भी नाम है. ये नोटिस शिवसेना की अर्जी के बाद दिया जा सकता है. इसमें शिवसेना ने 12 बागी विधायकों को अयोग्य घोषित करने की मांग उठाई है.

10:38 AM (2 घंटे पहले)

'37 MLA हमारे साथ, जल्द कुछ और विधायक जुड़ेंगे', आजतक से बोले एकनाथ सिंह

Posted by :- Vishnu Rawal

9:50 AM (2 घंटे पहले)

शिवसेना ने बुलाई बैठक

Posted by :- Vishnu Rawal

महाराष्ट्र में चल रहे राजनीतिक संकट के बीच शिवसेना ने आज दोपहर 12 बजे शिवसेना भवन, मुंबई में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में पार्टी के जिलाध्यक्षों की बैठक बुलाई गई है. राउत ने कहा कि पवार को धमकियां देने का काम चल रहा है. अमित शाह और मोदी जी आप के मंत्री पवार साहब को धमकी दे रहे हैं. क्या ऐसी धमकियों को आपका समर्थन है?

संजय राउत ने आगे कहा कि संख्या बल कागज में ज्यादा हो सकती है लेकिन अब यह लड़ाई कानूनी लड़ाई होगी. हमारे जिन 12 लोगों ने बगावत शुरू की है उनके खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की है जिसके लिए हमारे लोगों ने सभापति से मुलाकात की है. संजय राउत ने कहा कि लड़ाई चाहे संख्याबल की हो, कानूनी हो या फिर सड़क पर तीनों में शिवसेना जीतेगी.

9:40 AM (3 घंटे पहले)

Sanjay Raut का दावा- Sharad Pawar के लिए केंद्रीय मंत्री ने बोले आपत्तिजनक शब्द

Posted by :- Vishnu Rawal

शिवसेना नेता संजय राउत ने आरोप लगाया है कि केंद्रीय मंत्री ने शरद पवार के लिए आपत्तिजनक शब्द बोले हैं. राउत ने लिखा कि बीजेपी से जुड़े एक केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि अगर महाविकास अघाड़ी सरकार को बचाने की कोशिश होगी तो शरद पवार को घर नहीं जाने दिया जाएगा. राउत ने आगे लिखा कि MVA सरकार बचे या ना बचे, लेकिन पवार के लिए ऐसा शब्दों का इस्तेमाल ठीक नहीं.

9:36 AM (3 घंटे पहले)

'50 से ज्यादा विधायक मेरे साथ, उद्धव अल्पमत में, हमें डरा नहीं सकते' शिंदे का पलटवार

Posted by :- Vishnu Rawal

एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे के नोटिस पर प्रतिक्रिया दी है. शिंदे ने कहा कि वह नोटिसों से डरने वाले नहीं हैं और उद्धव बागी विधायकों को अयोग्य नहीं ठहरा सकते.


8:37 AM (4 घंटे पहले)

एकनाथ शिंदे के साथ शिवसेना के 50 से ज्यादा विधायक!

Posted by :- Vishnu Rawal

एकनाथ शिंदे का गुट आज और मजबूत हो सकता है. कुछ और विधायक आज गुवाहाटी पहुंच रहे हैं. माना जा रहा है कि इससे शिंदे के गुट में शामिल शिवसेना के विधायकों की संख्या 50 पार जा सकती है.

8:03 AM (4 घंटे पहले)

'उद्धव को बताया था कि कांग्रेस-NCP शिवसेना को खत्म करना चाहती हैं', बोले बागी विधायक

Posted by :- Vishnu Rawal

गुवाहाटी में मौजूद बागी विधायक संजय सिरसात ने उद्धव ठाकरे पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कई मौकों पर उद्धव ठाकरे को बताया गया था कि कांग्रेस और एनसीपी शिवसेना को खत्म करने की कोशिश कर रही है. विधायकों ने कई बार उद्धव से मिलने का वक्त मांगा लेकिन वह कभी नहीं मिले.

7:33 AM (5 घंटे पहले)

Maharashtra political crisis: आज क्या होने के चांस?

Posted by :- Vishnu Rawal

- उद्धव ठाकरे शिवसेना के जिला प्रमुखों से बात करेंगे. जानकारी के मुताबिक, एकनाथ शिंदे का ग्रुप पार्टी के सिंबल धनुष और बाण पर अपना दावा जताने वाला है. इसलिए यह मीटिंग बहुत जरूरी है.
- आज सबकी नजरें डिप्टी स्पीकर Narhari Zirwal पर रहेंगी. कल उद्धव ग्रुप ने उनको 12 बागी विधायकों की लिस्ट (शिंदे समेत) दी है. उनको अयोग्य ठहराने की मांग उठी है. दूसरी तरफ शिंदे ने खुद को विधायक दल का नेता बता दिया है. उन्होंने भी डिप्टी स्पीकर को पत्र भेजा है.
- देवेंद्र फडणवीस आज दिल्ली में हैं. वह अमित शाह से बातचीत करेंगे.
- आज डिप्टी सीएम अजित पवार पर भी नजरें रहेंगी. कल चाचा शरद पवार ने उनके दावे को सिरे से नकार दिया था. दरअसल, अजित पवार ने कहा था कि शिंदे की बगावत के पीछे बीजेपी का हाथ है. 

6:49 AM (5 घंटे पहले)

"ज‍िन्होंने उद्धव सत्ता के सब बंद कर द‍िए धंधे, उनका नाम है श‍िंदे: अठावले

Posted by :- Vishnu Rawal

6:39 AM (6 घंटे पहले)

शरद पवार ने बागियों को चेताया

Posted by :- Vishnu Rawal

महा अघाड़ी सरकार बचाने के लिए शरद पवार भी एक्शन में हैं. उन्होंने शिंदे के साथियों को दो टूक संदेश दिया है. कहा गया है कि उनको बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी. पवार बोले कि विधानसभा के फ्लोर पर बहुमत का फैसला होगा.

6:36 AM (6 घंटे पहले)

शिंदे के साथ शिवसेना के 37 विधायक

Posted by :- Vishnu Rawal

शिंदे ने इशारों में BJP को सुपर पॉवर बताया है. बागी विधायकों से उन्होंने बोला है कि डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि सबसे बड़ी ताकत हमारे साथ है. इस बीच कल दो और विधायक गुवाहाटी पहुंचे. अब शिंदे गुट में शिवसेना के 37 MLA हैं.

6:34 AM (6 घंटे पहले)

शिंदे गुट के 12 विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग

Posted by :- Vishnu Rawal

बागी विधायकों से निपटने के लिए शिवसेना ने सख्त कदम उठाया है. शिंदे गुट के 12 विधायकों को अयोग्य ठहराने के लिए डिप्टी स्पीकर को चिट्ठी लिखी गई है. बैठक में शामिल ना होने पर उनपर कार्रवाई की मांग हुई है. दूसरी तरफ शिवसेना की कार्रवाई की मांग के बदले शिंदे ने डिप्टी स्पीकर और राज्यपाल को पत्र लिखा है. उन्होंने अपने खेमे में 37 शिवसेना विधायकों के होने का दावा किया है. शिंदे ने खुद को विधायक दल का नेता बताया है.

लेबल: