मुजफ्फरनगर: खतौली पहुंचे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, संतों ने किया शंख ध्वनि से स्वागत
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत खतौली में श्री कृष्ण मंदिर के समारोह में पहुंच गए हैं।
दुर्गापुरी स्थित श्री कृष्ण मंदिर परिसर पहुंचने पर संतो द्वारा शंख ध्वनि करके उनका स्वागत किया गया। मंदिर के महंत के साथ मंदिर परिसर में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत मंदिर परिसर में पहुंच गए हैं। यहां पर आधे घंटे के धार्मिक कार्यक्रम के बाद वह खतौली में मंडी परिसर में बनाए गए विशाल पंडाल में पहुंचे एक हजार से अधिक संतो के साथ आयोजित संत समागम में भाग लेंगे। आर एस एस प्रमुख के कार्यक्रम के मद्देनजर खतौली के बाजार बंद कर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ