ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री की दौड़ में ऋषि अब भी आगे, लिज से होगा अंतिम मुकाबला
लंदन। बोरिस जॉनसन से पद से हटने के बाद ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री के लिए चल रही कुर्सी दौड़ में अब दो ही प्रत्याशी शेष रह गए हैं. इनमें से एक भारतीय मूल के ऋषि सुनक हैं, तो दूसरी लिज ट्रस हैं. अब 5 सितंबर को कंजरवेटिव पार्टी के करीबन 1.6 लाख मतदाताओं के पोस्टल बैलेट से इन दोनों में से ब्रिटेन का अगला प्रधानमंत्री कौन बनेगा, यह तय होगा
बुधवार को कंजरवेटिव सांसदों के बीच पांचवें और अंतिम दौर के मतदान में ऋषि सुनक को सबसे अधिक 137 वोट मिले हैं, जबकि लिज़ ट्रस को 113 वोट मिले. तीसरे नंबर पर पेनी मर्डोन्ट को 105 मत मिले हैं. इस तरह मर्डोन्ट इस रेस से बाहर हो गईं. इससे पहले मंगलवार को हुए चौथे दौर के मतदान में सुनक को 118 वोट तो लिज़ ट्रस को 86 वोट मिले थे.
ऋषि सुनक की कैंपेन टीम ने बुधवार को मिली जीत पर कहा कि पार्टी के सदस्यों के लिए पीएम उम्मीदवार का चुनाव बहुत आसान है. वो ये कि अगले चुनाव में लेबर पार्टी को हराने के लिए सबसे अच्छा इंसान कौन है? और वो ऋषि सुनक ही हैं. वहीं दूसरी ओर लिज ट्रस ने पार्टी के सांसदों को समर्थन देने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि मुझ पर यक़ीन रखने के लिए आपका शुक्रिया. मैं पहले दिन से इसके लिए तैयार थी. पेनी मर्डोन्ट ने सुनक और ट्रस को बधाई दी है.
लेबल: ब्रेकिंग न्यूज़
<< मुख्यपृष्ठ