बाइकों की भिड़ंत में गंगाजल लेने जा रहे एक शिवभक्त की मौत, चार घायल
दो बाईकों की भिड़ंत में गंगाजल लेने जा रहे एक शिवभक्त की मौत हो गई तथा चार घायल हो गए।घायलों को उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
दौराला थाना क्षेत्र के गांव रुहासा निवासी मोहित अपने साथियों उमेश व मनीष के साथ बाईक पर सवार होकर हरिद्वार गंगाजल लेने जा रहा था।गुरुवार की रात्रि में हाइवे पर उसकी बाइक गंगाजल लेकर हरिद्वार से आ रहे सरधना निवासी रजत व रमेश की बाइक से टकरा गई।दोनो बाइकों की टक्कर में मोहित की मौत हो गई तथा चारों अन्य घायल हो गए।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया।मामले में कोई रिपोर्ट दर्ज नही हुई थी।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ