मुजफ्फरनगर में सबकुछ थमा, बस कांवड़ियों के कदम ही चल रहे
कांवड़ यात्रा अब पूरे चरम पर पहुंच गई है। हरिद्वार की ओर से आ रहे शिवभक्तों की संख्या इतनी अधिक हो गई है कि गिनती का अनुमान लगाना संभव नही हो पा रहा है। कभी एक घंटे में दस हजार कांवडिए निकलते हैं तो कभी इनकी संख्या 12 हजार तक पहुंच जाती है। हर तरफ शिवभक्त ही नजर आते हैं। इन शिवभक्तों के साथ बड़े बड़े डीजे और झांकियां भी आ रही हैं। अब चाहे सरकारी इमारत हो या पेट्रोल पंप हर तरफ शिवभक्त अपनी चादर बिछाकर बैठे नजर आते हैं तो सभी सातों प्रमुख मार्गो पर शिवभक्त चलते हुए नजर आ रहे हैं। शिवचौक की परिक्रमा करते हुए कांवडिए दो धाराओं में बंटकर दो अलग अलग दिशाओं में निकल रहे हैं। इसके अलावा गंगनहर की कांवड़ पटरी मार्ग पर भी भरकर कांवडियों की भीड़ चल रही है।
कांवड़ यात्रा में अगले 100 घंटे प्रशासन और पुलिस के लिए सबसे अधिक सजग रहने के हैं। जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह और एसएसपी विनीत जायसवाल लगातार अधिकारियों के साथ भ्रमण कर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देश तो देते ही हैं साथ ही उनका उत्साहवर्द्धन भी कर रहे हैं। अभी पैदल कांवड़ियों का ही अधिक जोर हरिद्वार की ओर से है। जहां कांवडिए गंगाजल लेकर हरिद्वार से आ रहे हैं वहीं उतने ही कांवडिए जो आसपास के जनपदों के हैं अब हरिद्वार की ओर जाते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। हरिद्वार की ओर अब मेरठ, बागपत मुजफ्फरनगर के देहात इलाकों से लाखों की संख्या में कांवडिए वाहनों से, बाइकों से जाते दिखाई देते हैं वहीं हरिद्वार की ओर से लाखों की संख्या में कांवडिए गंगाजल लेकर लौटते भी दिखाई दे रहे हैं।
शिवचौक पर तरह तरह के करतब भी दिखा रहे शिवभक्त
कांवड यात्रा में शिवमंदिरों की ओर बढ़ रहे कांवडिए शिवचौक पर तरह तरह की कलाओं का प्रदर्शन भी कर रहे हैं। भजनों पर नाचने के साथ ही कोई मुंह से आग उगलता है तो कोई हवा में कलाबाजी खाकर चल रहा है। किसी ग्रुप ने अपने शरीर पर भभूति मल रखी है तो किसी ने बड़ी बड़ी जटाएं धारण करने के साथ त्रिशूल लेकर भगवान शिव का स्वरूप बनाया हुआ है। किसी ने गले में कई सांप लपेट रखे हैं तो कोई देशभक्ति की कांवड ला रहा है। इस बार देश के नाम पर कांवड लाने वाले शिवभक्तों की संख्या भी बहुत अधिक है।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ