दिगम्बर जैन महिला समिति ने कारगिल विजय दिवस मनाया
मंगलवार को दिगम्बर जैन महिला समिति द्वितीय इकाई ने कारगिल दिवस बडे ही धूमधाम से मनाया। इस दौरान कारगिल शहीदों में याद में महिलाओं ने कार्यक्रम आयोजित किया। काशीराम स्ट्रीट पीसनोपाडा मन्दिर में आयोजित हुए कार्यक्रम में उत्साह व राष्ट्र प्रेम की भावना नजर आई। कार्यक्रम का संचालन करते हुए अंजू जैन ने शहीदों के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला।
कहा कि आज का दिन भारतवासियों के दिल में राष्ट्र प्रेम व स्वाभिमान की भावना जागृत करता है। साहसऔर वीरता से भारत माता की आन व शान को बरकरार रखने वाले कारगिल युद्व के अमर शहीदों के प्रति हम भावपूर्ण नमन करते है। प्रत्येक भारत माता की आन और तिरंगे की शान को बरकार रखने वाले कारगिल युद्व के अमर शहीदों के प्रति हम भावपूर्ण नमन करते है। इसके बाद महिलाओं का पारम्पारिक पर्व हरियाली तीज के साथ मनाया गया। उन्होने बताया कि तीज का त्यौहार हम महिलाओं के लिए विशेष उमंग लेकर आता है। यह पर्व श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की तृतीय को मनाया जाता है। इस अवसर पर गीता जैन, अनीता, राजरानी,मीनू, अंजू, अलका,रीता, करूणा अर्चना, मोनिका, अनुपम, सुनीता आदि मौजूद रहे।
फोटो1 शहीदी दिवस मनाती जैन महिला समिति के पदधिकारी
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ