सोमवार, 25 जुलाई 2022

आईएससी इंटरमीडिएट में चंद्रिमा अहलावत ने किया टॉप

रविवार को आईएससी बोर्ड के इंटरमीडिएट का परिणाम घोषित किया गया। जिसमें भैसी गांव निवासी छात्रा चंद्रिमा अहलावत ने 97.25 प्रतिशत अंक पाकर स्कूल टॉप किया। स्कूल में इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर आने वाले छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।

सेंट थॉमस स्कूल में चंद्रिमा अहलावत ने 97.25 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि खुशी तोमर 96.50 अंक पाकर दूसरे स्थान पर रही। इसके अलावा श्रेया गोयल ने 95.25 अंक पाकर तीसरे स्थान पर रही। राघवेंद्र ने 94.75 प्रतिशत, अनामिका मोतला ने 94.5 प्रतिशत, सिमरन ग्रेड ने 94.25 प्रतिशत, कनिष्ठ मोतला ने 94.25 प्रतिशत, पलक सिंह ने 93.25 प्रतिशत, श्रेया अरोड़ा ने 92.25 प्रतिशत, लक्षिका चौधरी ने 90.75 प्रतिशत, आयशा काजी ने 90.75 प्रतिशत, आर्य गोयल ने 90.50 प्रतिशत, संध्या खारी ने90.25 प्रतिशत, अर्नव चंचल ने 90.25 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। परीक्षा परिणाम के बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर मोसस सीएमआई, प्रबंधक बिशप जोण बडडकेल सीएमआई, शिक्षक व अभिभावको ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया।

प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यालय में 32 बच्चों ने परीक्षा दी। जिसमें 14 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक, 9 बच्चों ने 80 प्रतिशत से अधिक, 7 बच्चों ने 70 प्रतिशत, व 2 बच्चों ने 55 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन पठन-पाठन के बावजूद भी बच्चों ने अच्छा रिजल्ट हासिल किया है। परीक्षा में अच्छे अंक पाने वाले छात्र छात्राओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर उत्साह बढ़ाया।

लेबल: