बुधवार, 27 जुलाई 2022

कांवड़िये की बाइक ट्राली में घुसी, एक की मौत

बिजनौर, संवाददाता

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में राजस्व परिषद की बेंच स्थापना की माँग को लेकर मंगलवार को अधिवक्ताओं ने आवाज़ उठाई। राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन कलक्टरेट पहुंचकर डीएम को सौंपा गया।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश राजस्व बार संघ, बिजनौर की ओर से दिये ज्ञापन में कहा गया कि आज हमारे अन्नदाता व अन्य नागरिक न्याय के लिए बेबस दिखाई देते हैं। सुलभ और सस्ता न्याय प्रत्येक नागरिक का संवैधानिक अधिकार है, किंतु पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जनता के लिए यह केवल सपना है। राजस्व मामलों की पैरवी के लिए 500 किलोमीटर दूर लखनऊ या करीब 650 किलोमीटर दूर इलाहाबाद तक जाना पड़ता है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में राजस्व परिषद की पूर्ण बेंच की स्थापना से समस्या का समाधान सम्भव है। बार संघ अध्यक्ष रामेन्द्र सिंह रामाराव, महासचिव एसएम हसनैन जैदी व कार्यकारिणी सदस्य नवीन कुमार शर्मा एडवोकेट, उपेंद्र कुमार शर्मा एडवोकेट आदि मौजूद रहे।

लेबल: