शिव को कढ़ी चावल का भोग लाकर किया भंडारे का शुभारंभ
रविवार को कच्ची सड़क पर भंडारे का शुभारंभ देव लोक कल्याण सेवा समिति की अध्यक्ष बबीता वर्मा उर्फ बोबी सिंह ने सात कन्याओं को कढ़ी चावल का भोग लगाकर किया। इस दौरान दिन भर सैकड़ों शिव भक्तों ने भंडारे में प्रसाद गृहण किया। इस दौरान समिति सदस्य व आंगनवाडी कार्यकत्री सलोचना देवी व अन्य सदस्यों ने फ्रूटी व जल जीरा की बोतले बांटी। समिति अध्यक्ष ने बताया कि इस बार हम पहली बार अपनी समिति की तरफ से एक दिन का भंडारा आयोजित कर रहें है। अब हर साल यह भंडारा कच्ची सड़क पर आयोजित किया जाएंगा। इस दौरान सलोचना, अनुपाल व कविता आदि उपस्थित रही।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ