समाजवादी पार्टी ने ओपी राजभर को गिफ्ट की थी फॉर्च्यूनर गाड़ी? गठबंधन को लेकर चल रही खींचतान के बीच उठा कार का मुद्दा

उत्तर प्रदेश उपचुनाव में सपा को मिली हार के बाद से लगातार अखिलेश यादव पर हमलावर रहे सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर के कार्यालय में खड़ी फॉर्च्यूनर कार को लेकर खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि ये गाड़ी सपा ने राजभर को गिफ्ट की थी जिससे ओपी राजभर और उनके बेटे चलते हैं। दरअसल सुभासपा कार्यालय में गुरुवार को एक फॉर्च्यूनर कार मिली। सफेद रंग की फॉर्च्यूनर कार की डिटेल पता करने पर जानकारी मिली कि ये गाड़ी समाजवादी पार्टी कार्यालय के नाम पर रजिस्टर्ड है। इस गाड़ी का नंबर UP 32MK 9290 है और जिसका रजिस्ट्रेशन 17 नवंबर 2021 हुआ था।
समाजवादी पार्टी से फॉर्च्यूनर कार मिलने की खबर को लेकर ओपी राजभर के बेटे अरुण राजभर ने कहा कि वो इस गाड़ी को नहीं चलाते है। वहीं ओपी राजभर से जब पत्रकारों ने इस गाड़ी को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि वो फॉर्च्यूनर से नहीं बल्कि इनोवा से चलते हैं। ओपी राजभर ने कहा- मेरे पास दो इनोवा हैं और मेरे पास कोई फॉर्च्यूनर नहीं है ना मैं कभी फॉर्च्यूनर से चला हूं।े वहीं सपा से गठबंधन को लेकर ओपी राजभर ने कहा कि हमें लगता है कि समाजवादी पार्टी को हमारी जरूरत नहीं है। जब अखिलेश प्रेस वार्ता करते हैं तो जयंत चौधरी को बुला लेते हैं लेकिन हमें नहीं बुलाते। राज्यसभा चुनाव में जयंत चौधरी को समर्थन दे देना। एमएलसी के चुनाव में भी हमें नहीं पूछा गया। हमें लगातार इग्नोर किया जा रहा है।
आगे उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ की अपील पर और गृहमंत्री के कहने पर वो राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मूर्मु को समर्थन करेंगे। सपा छोड़ने और एनडीए में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं हुई। सिर्फ राष्ट्रपति उम्मीदवार के समर्थन को लेकर बात हुई थी।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ