खुले स्थानों पर जानवरों की कुर्बानी न की जाये: जिलाधिकारी
गुरुवार को जिला पंचायत सभागार में जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह ने ईदुज्जुहा बकरीद, कांवड़ यात्रा, श्रावणी मेंले व रक्षा बन्धन आदि त्यौहारों को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए कि त्यौहार के अवसर पर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त साफ-सफाई, विद्युत व पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करायी जायेगी। बकरीद के दौरान प्रत्येक कुर्बानी वाले स्थलों पर पालिका के मोबाईल वैन अवशेष को इकट्ठा किये जाने की व्यवस्था पूर्व से ही कर ली जाएं व किसी भी प्रकार की अव्यवस्था का माहौल न बनने पाएं। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में गंगा-जमुनी तहजीब, अनेकता में एकता के माहौल में सभी त्यौहार सम्पन्न कराये जायें। उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्राधिकारी व उप जिलाधिकारी भ्रमणशील रहेगे और निचले स्तर पर मौजिज लोगों के साथ बैठक करना सुनिश्चित करे। जिलाधिकारी ने कहा कि पुलिस व प्रशासन 24 घण्टे उपलब्ध है।
इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनित जायसवाल ने कहा कि खुले स्थानों पर जानवरों की कुर्बानी न की जाये। ईद की नमाज ईदगाह और मस्जिद के अन्दर रहकर की जाएं किसी दशा में सड़क पर नमाज की अनुमति नही होगी। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि शांति समितियों की बैठक आयोजित कर ले तथा प्रमुख लोगों के मोबाइल नम्बर भी रखे। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम व पुलिस क्षेत्राधिकारी आपस में सामंजस्य बनाये रखे ताकि कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न न होने पाये। उन्होंने कहा कि छोटी से छोटी घटना पर पैनी नजर रखे और उसका तत्काल निस्तारण कर सूचित करें। इस दौरान बैठक में एडीएम (प्रशासन)नरेन्द्र बहादुर सिंह, एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, नगर मजिस्ट्रेटअनूप कुमार समस्त उप जिलाधिकारी, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, जिला पंचायतराज अधिकारी, समस्त विकास खण्ड अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता नगरपालिका व क्षेत्राधिकारी सहित जमीयत के मौलाना नजर, मुफ्ती जुल्फकार अली आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहें।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ