बुधवार, 6 जुलाई 2022

युवती से हज़ारो की नकदी व ज़ेवरात की ठगी

फेरी विक्रेता बनकर दो शातिर ठगों ने गाँव की भोली --भाली युवती से सस्ते कपडे बेंचने के नाम पर दस हजार रुपये को ठग लिया ।पीड़िता की सूचना पर पहुँची पुलिस ने ठगों की तलाश शुरू कर दी है।

भोपा थाना क्षेत्र के गाँव बेलड़ा मे मंगलवार की दोपहर प्रेमपाल की पुत्री घर पर अकेली थी तभी दो युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए ओर कपडे सस्ते बेंचने की बात शुरू कर सस्ते दामो का प्रलोभन शुरू कर दिया युवती के द्वारा इनकार करने के बावजूद दोनो युवकों ने चतुराई दिखाते हुए आपस मे ही एक दूसरे से सौदेबाज़ी कर युवती को भृमजाल में फंसा लिया मात्र 3500 रू मे कपड़ों की पूरी गठरी खरीदने पर युवती को रजामंद कर लिया ।

युवती ने पर्स से पैसे निकाल कर दे दिये ओर पर्स पुनः घर मे रख दिया युवती का आरोप है की जब वह बाईक के पास कपडे लेने गई तो दूसरे युवक ने पर्स से सात हजार रुपए पैरो की पायल, लौग, बाली, आदि सामान चुरा लिया तथा फरार हो गए।जब युवती ने कपड़ो की गठरी खोलकर देखी तो वह सन्न रह गई गठरी से कुछ पुराने और कुछ नए कपड़े निकले अपने साथ ठगी होने की सूचना पीड़िता ने पुलिस सहायता नम्बर डायल 112 पर दी सूचना पर पहुँची भोपा पुलिस ने घटना की जानकारी की ठगों की तलाश में क्षेत्र में लगे सी सी टी वी कैमरों की फुटेज खंगाली है। ग्रामीणों के अनुसार क्षेत्र में ठगों का गैंग सकिर्य है जो भोली भाली महिलाओ को अकेला पाकर ठगी कर रहा है। ठग किसी बड़ी घटना को भी अंजाम दे सकते हैं।

लेबल: