कहासुनी के बाद दो पक्षों में जमकर हुआ संघर्ष, तीन घायल
गांव बेहड़ा सादात में दो युवकों में मामूली कहासुनी ने मारपीट का रूप ले लिया। दो पक्षों में हुई मारपीट में तीन युवक घायल हो गए। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भेज दिया व तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
ककरौली थाना क्षेत्र के गांव बेहडा सादात में सोमवार की देर शाम दलित समाज के कुछ युवकों मे किसी बात को लेकर आपस में कहासुनी के बाद गाली गलौज हो गई। कुछ ही देर में दो पक्ष आपस मे भिड़ गए। धारदार हथियार चलने से तीन युवक घायल हो गए। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर तीन युवकों को हिरासत में ले लिया। घायलो को भोपा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोपा ले जाया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों पक्षों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है। आरोपी दीपक ललित, ब्रह्मसिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ