मंगलवार, 12 जुलाई 2022

ODI: जसप्रीत बुमराह का कहर, इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर को कर दिया ध्वस्त, डाली 'ड्रीम बॉल'

स्टोरी हाइलाइट्स

  • पहले वनडे मैच में जसप्रीत बुमराह का कहर
  • इंग्लैंड की आधी टीम 26 पर हो गई थी आउट

भारत और इंग्लैंड के बीच मंगलवार (12 जुलाई) को पहला वनडे मैच खेला जा रहा है. टीम इंडिया इस मैच में पहले बॉलिंग कर रही है और कप्तान रोहित शर्मा का यह फैसला सही साबित हुआ है. भारत की पेस बैटरी जोड़ी मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने शुरुआत में ही इंग्लैंड पर कहर बरपा दिया और हाल ये था कि सात के स्कोर पर मेजबान टीम के तीन विकेट गिर चुके थे.

दूसरे ओवर में ही टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पहला झटका दिया, जब जसप्रीत बुमराह की बॉल पर शॉट खेलने के चक्कर में जेसन रॉय इनसाइड एज लगवा बैठे. और बॉल सीधा स्टम्प में घुस गई. इंग्लैंड को यहां एक के बाद विकेट ले रही थी और इंग्लैंड का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से कोलैप्स पर गया. 

जेसन रॉय के बाद जो रूट और बेन स्टोक्स भी आते ही चले गए और खाता नहीं खेल पाए. इंग्लैंड ने सिर्फ सात के स्कोर पर अपने तीन विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद जॉनी बेयरस्टो और जॉस बटलर ने चीज़ों को संभाला लेकिन वह सिर्फ 10 रन ही जोड़ पाए थे कि 17 के स्कोर पर इंग्लैंड का चौथा विकेट गिर गया.   

लियाम लिविंगस्टोन को क्लीन बोल्ड करने में जसप्रीत बुमराह ने जो बॉल डाली, वह तो एक ड्रीम बॉल की तरह थी. जहां बेहतरीन स्विंग होते हुए लियामस्टोन के स्टम्प उखड़ गए.

ऐसे गिरे इंग्लैंड के विकेट
•    पहला विकेट- जेसन रॉय, बॉलर- जसप्रीत बुमराह (6-1)
•    दूसरा विकेट- जो रूट, बॉलर- जसप्रीत बुमराह (6-2)
•    तीसरा विकेट- बेन स्टोक्स, बॉलर- मोहम्मद शमी (7-3)
•    चौथा विकेट- जॉनी बेयरस्टो, बॉलर- जसप्रीत बुमराह (17-4)
•    पांचवां विकेट- लियाम लिविंग्सोटन, बॉलर- जसप्रीत बुमराह (26-5)

जसप्रीत बुमराह के शुरुआती चार ओवर
•    पहला ओवर- 0 रन, दो विकेट
•    दूसरा ओवर- 0 रन
•    तीसरा ओवर- पांच रन, 1 विकेट
•    चौथा ओवर- 0 रन, 1 विकेट

गौरतलब है कि द ओवल मैदान पर पिच भी हरी है और मौसम की वजह से स्विंग भी बढ़िया हो रही है. ऐसे में भारत के तेज़ गेंदबाज़ों ने यहां ज़बरदस्त बॉलिंग का नज़ारा पेश किया. बॉल इतनी स्विंग हो रही थी कि विकेटकीपर ऋषभ पंत को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. 

A dream start for India.

Scorecard/clips: https://t.co/CqRVzsJNwk

🏴󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿 #ENGvIND 🇮🇳 pic.twitter.com/2Kp8YLEZLW

पहले वनडे में टीम इंडिया की प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा 

लेबल: