शनिवार, 9 जुलाई 2022

लखनऊ, कानपुर, मेरठ, गोरखपुर, आगरा, प्रयागराज में देखें सोना-चांदी के दाम

UP Gold 9 July Gold Silver Price: यूपी की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को सोने के भाव में मामूली बढ़ोत्तरी देखने को मिली। शुक्रवार को लखनऊ में 24 कैरेट सोने का दाम 51,360 रुपये प्रति तोला रहा और चांदी 57200 प्रति किलो रही। 

लखनऊ के अलावा कानपुर, मेरठ, गोरखपुर, आगरा, प्रयागराज में भी सोने के दाम में मामूली उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। गोरखपुर में सोना और चांदी के भाव में कोई अंतर नहीं दिखा। यहां सोने की कीमत 52900/दस ग्राम और चांदी 59,000 रुपये किलो रही। प्रयागराज में सोने का भाव 51,700 प्रति तोला रहा वहीं चांदी 58900 रुपये किलो रहा।

इसके अलावा आगरा में सोने की कीमत थोड़ी कम रही जहां दस ग्राम सोना 52,200 के रेट से मिल रहा है। वहीं चांदी 58 हजार 500 रुपये किलो मिल रही है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ की बात करें तो यहां भी सोना 52,100 रुपये के रेट से मिल रहा है वहीं चांदी 58,800 के रेट पर मिल रही है। कानपुर की बात करें तो यहां सोना 52200 प्रति तोला और चांदी 58800 रुपये प्रति किलो बिक रही है। बरेली में सोना 52300 प्रति दस ग्राम और चांदी 58500 प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है।

बाजार के जानकारों का मानना है कि आने वाले दिनों में सोने के दाम में उछाल देखने को मिल सकता है। फिलहाल सोना का रेट कम होने से निवेशक खुश हैं लेकिन कारोबारी निराश हैं। आने वाले दिनों में त्योहार और शादियों का सीजन शुरू होने वाला है। ऐसे में सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिल सकती है। अगर आप निवेश के तौर पर सोना खरीदने की योजना बना रहे हैं तो ये आपके लिए सही समय है।

लेबल: