सैलाब में बह गए लंगर और श्रद्धालुओं के टेंट, अमरनाथ गुफा के पास दहलाने वाला मंजर

स्टोरी हाइलाइट्स
- अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से 15 की मौत
- अमरनाथ गुफा के पास दहलाने वाला मंजर
- देर रात NDRF और सेना की टीमें रेस्क्यू में जुटीं
अमरनाथ गुफा के पास शुक्रवार को तबाही का मंजर देखने को मिला. यहां शाम करीब साढ़े पांच अचानक बादल फटने के बाद भारी तबाही देखने को मिली. इस घटना में करीब 15 लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा अभी भी कई लोग लापता है. भारतीय सेना, एनडीआरएफ, आईटीबीपी, जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीमें देर रात रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं.
आईटीबीपी की ओर से बताया गया है कि शाम को जब तेज बारिश शुरू हो गई थी, उसके बाद हमने श्रद्धालुओं से अपील की थी कि वो अपने टेंट छोड़कर दूसरी जगहों पर चले जाएं. लेकिन जैसे ही बादल फटा वहां मौजूद श्रद्धालुओं में हाहाकार मच गया. बादल फटने के जो वीडियो सामने आए हैं, वो बहुत ही डरावने हैं. वीडियो में दिखाई देता है कि अमरनाथ गुफा के पास ही बहुत तेज पानी की धारा फूट गई है.
इसके साथ ही कुछ लोगों को आईटीबीपी के जवानों ने पानी की धारा आने के बाद वहां से हटाया. इसमें देखा जा सकता है कि पानी का बहाव कितना तेज है. इस दौरान देखा जा सकता है कि श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी का माहौल है. दरअसल जहां से ये पानी बह रहा है, यहां पहले टेंट और लंगर लगे हुए थे. लेकिन इस बादल फटने के बाद आए इस गादर में वो बह गए.
वहीं इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख जताया है. उन्होंने श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से घटना की पूरी जानकारी ली. पीएम नरेंद्र मोदी के साथ ही लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह और महाराष्ट्र के पूर्व कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे समेत कई लोगों ने दुख जताया है.
लेबल: ब्रेकिंग न्यूज़
<< मुख्यपृष्ठ