शनिवार, 27 अगस्त 2022

लम्पी स्किन बीमारी से दो और गोवंश की मौत, 2286 बीमार

गांव दर गांव गोवंशों में लम्पी स्किन बीमारी बडी तेजी के साथ फैलती जा रही है। इस बीमारी के कारण दो और गोवंश की मौत हो गई है। पशु पालन विभाग के आंकडों के अनुसार जनपद में इस बीमारी से मरने वाले गोवंश की संख्या करीब 19 हो गई है। इस बीमारी की चपेट में अभी 2286 पशु है। जिनका उपचार किया जा रहा है। वहीं 609 पशु स्वस्थ हुए हैं।

जनपद में लम्पी स्किन बीमारी पशुओं में बुरी तरह से फैलती जा रही है। शनिवार को जनपद के 33 नए गांव में लम्पी स्किन बीमारी के और केश मिले है। अब जनपद में बीमार पशुओं की संख्या 2133 से बढ़कर 2286 हो गई है। यह गोवंश लम्पी स्किन बीमारी से काफी पीडित है। उधर करीब 609 पशु स्वस्थ हुए है। प्रभारी मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. दिनेश कुमार ने बताया कि यह रोग जूनोटिक नहीं है। यह रोग पशुओं से लोगों में नहीं फैलता है। डीपीआरओ के द्वारा जनपद की समस्त गौशालाओं और 315 गांव में डिस्इन्फैक्शन स्प्रे कराया गया है।

लेबल: