कर्मचारियों को बंधक बना भाकियू ने खंड विकास कार्यालय तालाबंदी की
बुढ़ाना। भाकियू कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों एवं कथित भ्रष्टाचार के आरोप को लेकर खंड विकास अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कर्मचारियों को बंधक बनाकर ब्लाक कार्यालय में तालाबंदी कर दी। इस दौरान एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर समस्या समाधान की मांग की गई है।
बुढ़ाना ब्लाक कार्यालय पर मंगलवार को भाकियू के तहसील अध्यक्ष अनुज बालियान व ब्लाक अध्यक्ष संजीव पंवार के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। भाकियू कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। इस दौरान एसडीएम को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन सभी गांव में सरकारी योजनाओं के नाम पर दलालो से साठगांठ कर खुली लूट चल रही है। एक अगस्त को गांव रसूलपुर दभेडी में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान अवैध रूप से आवंटन की गई, जिसकी जांच कर दोषियों को दंडित किया जाए। मानसून मौसम को देखते हुए सभी गांवों में गन्दगी का प्रकोप चर्म पर है। गांवों में सफाई अभियान चलाकर गांव गन्दगी मुक्त किया जाएं। गांव की सडकों से जल निकासी का कार्य तुरन्त किया जाए। मच्छरों के प्रकोप के कारण लोगों में बीमारी फैल रही है। इसे देखते हुए दवाई का छिडकाव कराया जाए। इस दौरान कार्यालय में तालाबंदी भी की गईहै। प्रदर्शन करने वालों में भाकियू नगर अध्यक्ष इसरार, विकास त्यागी, सुधीर प्रधान, बिजेंद्र प्रधान, आज़ाद प्रधान, अरविंद सहरावत, विपिन सहरावत, विदुर मोहन आदि शामिल रहे।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ