मुजफ्फरनगर; हाथ में तिरंगा लेकर पांच किलोमीटर दौड़े पुलिसकर्मी
जनपद में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के तहत शुक्रवार को पुलिस लाइन से एक मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें सभी पुलिसकर्मियों ने हाथ में तिरंगा लेकर दौड़ लगाई।
पुलिस लाइन में आयोजित मैराथन दौड़ को एसएसपी विनित जायसवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मैराथन दौड़ में सीओ सिटी कुलदीप सिंह, अंडर ट्रेनिंग सीओ रविकांत मिश्रा व देवव्रत वाजपेई समेत सैकड़ों पुलिसकर्मी शामिल हुए। मैराथन रोड पुलिस लाइन से होते हुए एसडी तिराहा, प्रकाश चौक, महावीर चौक, मीनाक्षी चौक, शिव चौक, नावेल्टी चौक से मदन मोहन मालवीय चौक से होते हुए वापस पुलिस लाइन पहुंची। पांच किलोमीटर की मैराथन दौड़ में सभी पुलिसकर्मी हाथ में तिरंगा लिए हुए दौड़ते हुए नजर आए, जिनमें काफी उत्साह भी देखा गया।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ