गुरुवार, 18 अगस्त 2022

प्रभारी मंत्री ने किया अम़ृत सरोवर तालाब व गौशाला का निरीक्षण

गंगधाडी गांव में पहुंचे प्रभारी मंत्री ने अमृत सरोवर तालाब व गौशाला का निरीक्षण किया। ग्रामीणों से समस्याओं की जानकारी ली। कई लोगों ने गांव की कई समस्याओं के बारे में मंत्री को अवगत कराया। उन्होने गांव में तालाब किनारे पौधारोपण भी किया।

गांव गंगधाडी में अमृत सरोवर योजना के अन्तर्गत तालाब खुदाई का काम चल रहा है। जिसके चलते गुरूवार को प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल, भाजपा के जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला तालाब का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होने तालाब में कुछ खामियां को देखते हुए अधिकारियों को फटकार भी लगाई। इसके अलावा मंत्री ने गांव में गौशाला का निरीक्षण किया। एक ओर तो प्रभारी मंत्री गौशाला का निरीक्षण कर रहे थे वही दूसरी ओर गोवंश किसानों के खेतों में खडी फसल को नुकसान कर रही थे। कुछ ग्रामीणों ने मंत्री को गोवंशों के बारे में बताया भी लेकिन उन्होने अनसूना कर दिया। निरीक्षण के बाद प्रभारी मंत्री ने तालाब किनारे पौधा रोपण किया। गांव निवासी अजय चौहान ने प्रभारी मंत्री को एक शिकायती पत्र दिया। जिसमे शुगर मिल में गन्ना डालने के दौरान होने वाली परेशानी व मिल अधिकारियों द्वारा दोहरी नीति अपनाएं जाने से अवगत कराया। दिए गए शिकायती पत्र पर मंत्री ने समस्यां का समाधान जल्द कराएं जाने का आश्वासन भी दिया। मौके पर ब्लाक प्रमुख पति गौत सिंह, पंकज, तुषार चौहान, मनोज, राहुल तंवर, नीरज, सुधीर मुदगल, संदीप, अजय चौहान, देवेन्द्र कुमार, शिवम पंडित आदि मौजूद रहे।

लेबल: