UP Gold Silver Price Today : आगरा, बरेली में कमजोर हुई चांदी, लखनऊ, कानपुर और गोरखपुर में चढ़े सोने के दाम
UP Gold Silver Price 17 August : भारतीय सर्राफा बाजार ने बुधवार यानि 17 अगस्त को सोना और चांदी के रेट्स जारी कर दिए हैं। आज के दाम पर नजर डालें तो बरेली और आगरा में चांदी में गिरावट देखने को मिली है। वहीं लखनऊ में सोना और चांदी दोनों में तेजी आई है। गोरखपुर और कानपुर में चांदी के रेट में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है जबकि सोने के दाम चढ़े हैं।
लखनऊ में बुधवर को 24 कैरेट सोने का दाम 54,300 रुपये प्रति 10 ग्राम है तो वहीं, चांदी 59,900 प्रति किलो रही। कानपुर में 24 कैरेट सोना 52,350 का बिका था जबकि चांदी का भाव 59,500 प्रति किलो था। आगरा में 24 कैरेट सोना 52,500 प्रति 10 ग्राम पर और चांदी 59,200 प्रति किलो पर बिकी। गोरखपुर में बुधवार को 24 कैरेट सोना 53,700 जबकि चांदी का भाव 58,000 प्रति किलो था।
वहीं बरेली में सोना 52450 प्रति 10 ग्राम और चांदी 58800 प्रति किलो बिकी है। सर्राफा बाजार के जानकारों का मानना है कि आने वाले दिनों में सोने के दाम में उछाल देखने को मिल सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि आने वाले दिनों में त्योहार और शादियों का सीजन शुरू होने वाला है।
जेवरात पर मेकिंग चार्ज कम तो सोना का रेट ज्यादा, सोना सस्ता तो बनाने का खर्च महंगा
एक शहर के अंदर भी सोना-चांदी के दो दुकानों में रेट का अंतर होता है। लेकिन कोई जेवर खरीदना हो तो मिला-जुलाकर ग्राहक का खर्च एक जैसा हो ही जाता है। दरअसल, जेवर पर सोना-चांदी के रेट के ऊपर मेकिंग चार्ज यानी बनाने का खर्चा लगता है। आप गौर करेंगे कि जिस दुकान में सोने का भाव कम होगा, वहां मेकिंग चार्ज 15-24 परसेंट तक ऊपर से लगता है।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ